ऊना: जिला के तहत एक गांव में सैर पर जा रही एक महिला के साथ बाइक सवार एक युवक ने अभद्र व्यवहार किया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन उसके बेटे और ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की.
जानकारी के अनुसार ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव में रविवार रोजाना की तरह एक महिला सैर के लिए करीब सुबह साढ़े 4 बजे घर से बाहर निकली थी और बाइक पर सवार युवक गांव का नाम पूछने के बहाने महिला के पास आया और उससे अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद महिला के शोर मचाने पर महिला का बेटा वहां पहुंचा और युवक को पकड़ लिया.
सड़क पर हल्ला होता देख स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा हुए और युवक की जमकर धुनाई की. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस और गांव के प्रधान को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है.
वहीं, एएसपी विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है.