ETV Bharat / state

महिला मोर्चा शिविर के समापन समारोह में पहुंचे CM, भरवाईं में युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे

चिन्तपूर्णी के समीप जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन वैली में महिला मोर्चा शिविर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के लिए भरवाईं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले के सामने युवा कांग्रेस ने जयराम ठाकुर वापस जाओ के नारे लगाए गए और काफिले पर काले झंडे फेंके गए. दूर से काले झंडे भी लहराए गए.

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:18 PM IST

mahila-morcha-camp-in-una
फोटो

चिन्तपूर्णी/ ऊनाः चिन्तपूर्णी के समीप जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन वैली में महिला मोर्चा शिविर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की. उन्होंने महिला मोर्चा के सफल आयोजन के लिए महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में महिला शक्ति और महिला मोर्चा का सरकार को बनाने के लिए विशेष योगदान रहेगा. कार्यसमिति के लिए भरवाईं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले के सामने युवा कांग्रेस ने जयराम ठाकुर वापस जाओ के नारे लगाए गए और काले झंडे दिखाए.

वीडियो.

समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि 2022 में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस के जितने विधायक है अगली बार उससे भी कम विधायक कांग्रेस के विधानसभा में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि जब विपक्ष के लोगों ने सभी हदें पार कर दी तो हमें भी मजबूर होकर कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि कानून तो सबके लिए एक है चाहे वो विधायक है या मंत्री. प्रदेश सरकार ने कानून के तहत ही कार्रवाई की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है कांग्रेस का ग्राफ दिन प्रतिदिन गिर रहा है और यही कारण है कि विपक्ष ने राज्यपाल पर हमला करने से भी परहेज नहीं किया.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला ऊना के प्रवास के दौरान माता चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर उन्होंने हवन में पूर्णाहुति भी डाली. मंदिर न्यास की ओर से उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.

वीडियो.

ABVP ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चिंतपूर्णी ने महाविद्यालय की स्थानीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को ज्ञापन सौंपा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चिंतपूर्णी में मांग रखी है कि महाविद्यालय वर्तमान समय में 5 कनाल जमीन पर है, महाविद्यालय के साथ ही 17 कनाल जमीन खरीदकर महाविद्यालय व‌ शिक्षा विभाग के नाम की जाएं.

महाविद्यालय में इस समय केवल 2 ही विषय की कक्षाएं लग रही हैं. विद्यार्थी परिषद ने मांग रखी है कि इसी सत्र से महाविद्यालय में बीएससी, बीबीए व बीसीए की कक्षाएं शुरू की जाए. महाविद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाएं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि वह विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे

युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के लिए भरवाईं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले के सामने युवा कांग्रेस ने जयराम ठाकुर वापस जाओ के नारे लगाए गए और काफिले पर काले झंडे फेंके गए. दूर से काले झंडे भी लहराए गए. पुलिस ने युवा ब्रिगेड को मुख्यमंत्री की कार तक नहीं पहुंचने दिया. भरवाईं से एक तरफ खड़े यंग ब्रिगेड देखते ही रह गई जबकि मुख्यमंत्री का काफिला भरवाईं चिंतपूर्णी बाईपास से होकर सीधा ग्रीन वैली पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

चिन्तपूर्णी/ ऊनाः चिन्तपूर्णी के समीप जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन वैली में महिला मोर्चा शिविर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की. उन्होंने महिला मोर्चा के सफल आयोजन के लिए महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में महिला शक्ति और महिला मोर्चा का सरकार को बनाने के लिए विशेष योगदान रहेगा. कार्यसमिति के लिए भरवाईं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले के सामने युवा कांग्रेस ने जयराम ठाकुर वापस जाओ के नारे लगाए गए और काले झंडे दिखाए.

वीडियो.

समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि 2022 में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस के जितने विधायक है अगली बार उससे भी कम विधायक कांग्रेस के विधानसभा में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि जब विपक्ष के लोगों ने सभी हदें पार कर दी तो हमें भी मजबूर होकर कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि कानून तो सबके लिए एक है चाहे वो विधायक है या मंत्री. प्रदेश सरकार ने कानून के तहत ही कार्रवाई की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है कांग्रेस का ग्राफ दिन प्रतिदिन गिर रहा है और यही कारण है कि विपक्ष ने राज्यपाल पर हमला करने से भी परहेज नहीं किया.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला ऊना के प्रवास के दौरान माता चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर उन्होंने हवन में पूर्णाहुति भी डाली. मंदिर न्यास की ओर से उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.

वीडियो.

ABVP ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चिंतपूर्णी ने महाविद्यालय की स्थानीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को ज्ञापन सौंपा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चिंतपूर्णी में मांग रखी है कि महाविद्यालय वर्तमान समय में 5 कनाल जमीन पर है, महाविद्यालय के साथ ही 17 कनाल जमीन खरीदकर महाविद्यालय व‌ शिक्षा विभाग के नाम की जाएं.

महाविद्यालय में इस समय केवल 2 ही विषय की कक्षाएं लग रही हैं. विद्यार्थी परिषद ने मांग रखी है कि इसी सत्र से महाविद्यालय में बीएससी, बीबीए व बीसीए की कक्षाएं शुरू की जाए. महाविद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाएं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि वह विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे

युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के लिए भरवाईं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले के सामने युवा कांग्रेस ने जयराम ठाकुर वापस जाओ के नारे लगाए गए और काफिले पर काले झंडे फेंके गए. दूर से काले झंडे भी लहराए गए. पुलिस ने युवा ब्रिगेड को मुख्यमंत्री की कार तक नहीं पहुंचने दिया. भरवाईं से एक तरफ खड़े यंग ब्रिगेड देखते ही रह गई जबकि मुख्यमंत्री का काफिला भरवाईं चिंतपूर्णी बाईपास से होकर सीधा ग्रीन वैली पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.