ETV Bharat / state

किसानों की आय बढ़ाने के लिए होगी प्राकृतिक खेती की सर्टिफिकेशनः वीरेंद्र कंवर - GRAND WELCOME IN kutlahed

कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिलने के बाद C, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 तक पूरे हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक खेती के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है.

पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर
पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 12:09 PM IST

ऊना: कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिलने के बाद पहली बार कुटलैहड़ पहुंचे ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

ऊना की सीमा खूनी मोड़ से लेकर बंगाणा तक जगह-जगह लोगों ने फूलों व ढोल-नगाड़ों के साथ मंत्री का अभिनंदन किया. लोगों ने लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर वीरेंद्र कंवर का अभिवादन किया.

इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्ष 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है, जिससे किसान रसायनों की खेती से मुक्त हो सकें और उनकी आय भी बढ़े.

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती की सर्टिफिकेशन करवाई जाएगी, जिससे किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिल सके. साथ ही प्राकृतिक खेती के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा.

कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 तक पूरे हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक खेती के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है. वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि 2.5 सालों से उन्हें मिले विभागों के माध्यम से प्रदेश की जनता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अब कृषि विभाग मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई है, लेकिन कुटलैहड़ की जनता के सहयोग से वह रात-दिन मेहनत कर हिमाचल प्रदेश को शिखर की ओर ले जाने की कोशिश करेंगे.

समय पर होंगे पंचायत चुनाव

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे और चुनाव विभाग इसकी तैयारी में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हरोली विधानसभा का करेंगे दौरा

ऊना: कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिलने के बाद पहली बार कुटलैहड़ पहुंचे ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

ऊना की सीमा खूनी मोड़ से लेकर बंगाणा तक जगह-जगह लोगों ने फूलों व ढोल-नगाड़ों के साथ मंत्री का अभिनंदन किया. लोगों ने लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर वीरेंद्र कंवर का अभिवादन किया.

इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्ष 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है, जिससे किसान रसायनों की खेती से मुक्त हो सकें और उनकी आय भी बढ़े.

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती की सर्टिफिकेशन करवाई जाएगी, जिससे किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिल सके. साथ ही प्राकृतिक खेती के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा.

कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 तक पूरे हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक खेती के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है. वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि 2.5 सालों से उन्हें मिले विभागों के माध्यम से प्रदेश की जनता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अब कृषि विभाग मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई है, लेकिन कुटलैहड़ की जनता के सहयोग से वह रात-दिन मेहनत कर हिमाचल प्रदेश को शिखर की ओर ले जाने की कोशिश करेंगे.

समय पर होंगे पंचायत चुनाव

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे और चुनाव विभाग इसकी तैयारी में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हरोली विधानसभा का करेंगे दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.