ऊनाः जिला के हरोली में कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन का आयोजन किया गया. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे.
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के ओबीसी सम्मलेन में दिग्गज नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की विवादित टिप्पणियों पर उनका मानसिक संतुलन खराब होने का दावा किया. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सत्ती का बचाव करने को उनकी मजबूरी करार दिया.
वीरभद्र सिंह ने हालांकि सत्ती की जुबान काटने पर इनाम की घोषणा करने वाले कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता विनय शर्मा की आलोचना करते हुए उनकी टिप्पणी को गलत बताया है.
वहीं, इस ओबीसी सम्मलेन में कांग्रेस के हिमाचल अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की विवादित टिप्पणियों पर उनकी आलोचना करते हुए कांग्रेस विचारधारा के विपरीत जाकर RSS की प्रशंसा कर डाली. राठौर ने RSS को देश में अच्छे संस्कार देने वाला और बेहतर संस्कृति निर्माण वाला संगठन बताया है. उन्होंने सतपाल सत्ती पर RSS संगठन की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सत्ती की जुबान काटने वाले को इनाम की घोषणा करने वाले कांग्रेस नेता विनय शर्मा को भी गलत ठहराया. वहीं, ऐसी ही भाषा का प्रयोग करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती को उनके द्वारा पार्टी सदस्य नहीं होने के दावे के बाद भारती और उनके परिवार द्वारा पलटवार कर उनके दावे को गलत कहने के बाद उठे विवाद को चुनावों के बाद ही कुछ कहने की बात कही और इस पर टिप्पणी से बचते दिखे.
बता दें कि सतपाल सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सोलन के नालागढ़ में अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद प्रदेश भर में सत्ती के इस बयान की आलोचना की जा रही है. इस संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा सतपाल सत्ती को नोटिस भी दिया गया है.