ETV Bharat / state

ऊना के छात्र ने साइकलिंग में बनाया विश्व रिकॉर्ड, डीसी ने किया सम्मानित

डीएवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल ऊना के छात्र गुरदेव ठाकुर ने साइकलिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. गुरुदेव ने 12 वर्ष की उम्र में हासिल की है. इसके चलते रोटरी क्लब ने गुरुदेव ठाकुर को विशेष रूप से सम्मान देने के लिए चयनित किया.

world record in cycling
ऊना के छात्र ने साइकलिं में बनाया विश्व रिकॉर्ड
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 2:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 3:20 PM IST

ऊना: डीएवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल ऊना के छात्र गुरदेव ठाकुर ने साइकलिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. गुरुदेव ने ऊना से बड़सर तक 45 किलोमीटर का पहाड़ी सफर 163 मिनट में कवर किया और इसके लिए विश्व रिकॉर्ड बनाने में गुरुदेव का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

यह उपलब्धि गुरुदेव ने 12 वर्ष की उम्र में हासिल की है. इसके चलते रोटरी क्लब ने गुरुदेव ठाकुर को विशेष रूप से सम्मान देने के लिए चयनित किया. जिलाधीश संदीप कुमार ने गुरुदेव ठाकुर को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया.

डीसी संदीप कुमार स्वयं भी साइकलिंग को अपना पैशन मानते हैं. डीसी ने ने गुरुदेव की उपलब्धियों को सराहा है. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से व्यक्ति फिट रहता है और सभी को अपनी दिनचर्या में साइकलिंग शामिल करनी चाहिए. उन्होंने रोटरी क्लब की टीम की भी साइकलिस्ट को सम्मानित करने पर सराहना की है.

ये भी पढ़ें: एबीवीपी ने सीयू के धर्मशाला कैंपस में जड़ा ताला, 11 साल बाद भी नहीं बना स्थायी कैंपस

ऊना: डीएवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल ऊना के छात्र गुरदेव ठाकुर ने साइकलिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. गुरुदेव ने ऊना से बड़सर तक 45 किलोमीटर का पहाड़ी सफर 163 मिनट में कवर किया और इसके लिए विश्व रिकॉर्ड बनाने में गुरुदेव का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

यह उपलब्धि गुरुदेव ने 12 वर्ष की उम्र में हासिल की है. इसके चलते रोटरी क्लब ने गुरुदेव ठाकुर को विशेष रूप से सम्मान देने के लिए चयनित किया. जिलाधीश संदीप कुमार ने गुरुदेव ठाकुर को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया.

डीसी संदीप कुमार स्वयं भी साइकलिंग को अपना पैशन मानते हैं. डीसी ने ने गुरुदेव की उपलब्धियों को सराहा है. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से व्यक्ति फिट रहता है और सभी को अपनी दिनचर्या में साइकलिंग शामिल करनी चाहिए. उन्होंने रोटरी क्लब की टीम की भी साइकलिस्ट को सम्मानित करने पर सराहना की है.

ये भी पढ़ें: एबीवीपी ने सीयू के धर्मशाला कैंपस में जड़ा ताला, 11 साल बाद भी नहीं बना स्थायी कैंपस

Last Updated : Feb 17, 2020, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.