ऊना: डाक मंडल ऊना ने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सुविधा के तहत एक ही दिन में 3 हजार 704 नए खाते खोलकर देशभर में रिकॉर्ड बनाया है. इस उपलब्धि को लेकर ऊना डाकघर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल स्मिता कुमार ने पोस्ट बैंकिंग में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.
सीपीएमजी स्मिता कुमार ने कहा कि ऊना डाक मंडल को एक दिन में एक हजार पोस्ट खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन डाक विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मेहनत से काम करते हुए एक ही दिन में 3 हजार 704 नए खाते खोलकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.
स्मिता कुमार ने बताया कि ऊना डाक मंडल डाक विभाग बैंकिंग क्षेत्र में नई सुविधाएं ला रहा है जिससे शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घर द्वार पर ही बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
स्मिता कुमार ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को कार्य करते एक साल ही हुआ है. पोस्ट बैंकिंग की हिमाचल में 12 शाखाएं और 250 से ज्यादा सुविधा केंद्र काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोस्ट विभाग ने आधार इनेबल पेमेंट सुविधा शुरू की है जिससे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग से जुडी सुविधाएं दी जाएगी.
स्मिता कुमार ने बताया कि अब पोस्ट बैंकिंग ने किसी भी बैंक से आधार लिंक वाले ग्राहक को निकासी और बैलेंस पूछताछ की सुविधा शुरू की है. वहीं, भविष्य में पोस्ट बैंकिंग के जरिये जल्द ही बैंकों में राशि जमा करवाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी. इसके साथ ही डाक विभाग की दूसरी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.