ऊना: ऊना पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब सहित दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस के मताबिक कुछ लोग अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे.
बता दें कि पुलिस ने कार की तलाशी लेते हुए शराब की 10 पेटियां पकड़ी है. पुलिस ने मौके से आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 10 पेटी शराब और कार को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध कारोबार करने वालो की सूचना देता है तो उसकी पहचान गुप्त रखी जायेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के सपूत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब