ऊना: जनता के बीच कोरोना को लेकर पैदा हुई भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है. उपायुक्त ऊना द्वारा इस मुहिम की पूरी देखरेख की जा रही है. इस मुहिम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
वहीं, कोरोना से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. जिला में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ लोगों में इसके प्रति भ्रांतियां भी बढ़ती जा रही हैं. कई जगह पर लोग सरकार द्वारा बताए गए नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.
जिला प्रशासन ने इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक मुहिम शुरू की है
ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए व इस महामारी से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक मुहिम शुरू की है. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा द्वारा इसकी पूरी देखरेख की जा रही है. उन्होंने सभी अधिकारियों को जन-जन तक इस मुहिम को पचाने के लिए भी निर्देश दिए हैं.
बता दें कि हर जिला में अभी भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. इसके बावजूद लोड नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. वह भिन्न-भिन्न तरह की भ्रांतियां फैला कर इस महामारी को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.
आशा वर्करों की भी सहायता ली जा रही है
प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस मुहिम के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा वर्करों की भी सहायता ली जा रही है. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि लोगों को जिला भर में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.