ऊना : सोमवार को पेट्रोल-डीजल दामों को लेकर ऊना कांग्रेस ने विरोध जताया. इस दौरान घोड़ा गाड़ी पर सवार होकर नारेबाजी भी की गई. रोष रैली के बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीसी को सौंपा गया.
ऊना कांग्रेस ने रैली के माध्यम से लोगों को बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में कमी है, बावजूद इसके केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा रही है. इसको लेकर विरोध जताया गया. ज्ञापन में पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग की गई. वहीं, डीसी संदीप कुमान ने बताया कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है. इसे राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा.
सोमवार को हर जगह हुआ विरोध
शिमला में महिला कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी में महिला कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. धर्मशाला में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांगेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापित को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को नाम का ज्ञापन सौंपा.
बिलासपुर में भी कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर परिसर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला के कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. नाहन में पेट्रोल-डीजल को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीसी को सौंपा. इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े. :हेयर ड्रेसर व ब्यूटी पार्लर कारोबार से जुड़े लोगों से राज्यपाल की अपील, सरकारी दिशा निर्देशों का करें पालन