रूठों को मनाने कुल्लू पहुंचे सीएम जयराम, बंजार सीट पर नहीं निकला कोई फैसला
विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए टिकट आवंटन के साथ ही कुल्लू की चारों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा में विद्रोह जारी है. ऐसे में रूठे नेताओं को मनाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद बंजार विधानसभा सीट पर कोई फैसला नहीं निकल पाया. ऐसे में अब हाईकमान का निर्णय क्या होगा इस पर सबकी निगाहें टिक गई हैं.
जिला मंडी के उपमंडल करसोग में नामांकन पत्र दाखिल करने से साथ ही चुनावी जंग छिड़ गई है. चुनाव लड़ रहे योद्धा अपने समर्थकों के साथ फील्ड में उतर कर पब्लिक को रिझाने में जुट गए हैं. करसोग विधानसभा क्षेत्र से अभी तक 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं, उम्मीदवार की चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख तय की गई है. (6 candidates filed nomination from Karsog) (karsog bjp candidate list) (karsog congress candidate list)
पूर्व विधायक रहे तेजवंत सिंह नेगी ने किनौर से आजाद उम्मीदवार के तौर पर हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है जिसके लिए उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. वहीं उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि किन्नौर में गलत काम करने वालों को संगठन ने इनाम दिया है और ईमानदार कार्यकर्ताओं को भाजपा द्वारा दरकिनार किया गया है. (Himachal Assembly Elections 2022) (Tejwant Singh Negi contest elections as independent candidate) (Tejwant Singh Negi files nomination) (Tejwant Singh Negi on BJP)
कांग्रेस ने हमीपुर जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन एक सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. इस सीट पर कांग्रेस अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई (Hamirpur seat in Himachal) है. जिससे कांग्रेस के सामने एक विकट समस्या खड़ी हो गई है.
शिमला: BJP ने करोड़पति चायवाले पर जताया भरोसा, संजय सूद के पास है इतनी संपत्ति, एक अरबपति
शिमला शहरी विधानसभा सीट से बीजेपी ने चाय की दुकान चलाने वाले संजय सूद पर भरोसा जताया है. संजय सूद एक करोड़ पति चाय वाले हैं. उनके पास कुल 4.42 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. चौपाल से बीजेपी प्रत्याशी बलबीर वर्मा भी अरबपति हैं, उनके पास कुल 125 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी (BJP Star campaigners for Himachal election) है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची में सोनिया और राहुल गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.
विरोधी कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर सबसे ज्यादा हमलावर होते हैं. हिमाचल में भी कांग्रेस का परिवारवाद किसी से छिपा नहीं है. इस बार भी कांग्रेस का इस मोर्चे पर घिरना तय है क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में परिवारवाद का बोलबाला है. आइये नजर डालते हैं कांग्रेस सूची में परिवारवाद के चेहरों पर.. (Himachal Congress Candidate List) (Dynastic politics in Himachal) (Nepotism in Congress)
आज विश्व हिम तेंदुआ दिवस है. दुनिया भर में स्नो लेपर्ड की तादाद बहुत कम है. इनके इलाकों में इंसानी घुसपैठ और इनकी इनकी खाल को लेकर इनको मारने के कारण इनकी संख्या बहुत कम रह गई है. ऐसे में इन्हें संरक्षित करन के लिए मुहिम चलाई जा रही है. और हिमाचल देश का पहला राज्य है, जहां स्नो लैपर्ड का मूल्यांकन करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. हिम तेंदुआ हिमाचल का राजकीय पशु है. हिमाचल में इस वक्त हिम तेंदुओं की तादाद 100 से ज्यादा है. हिमाचल के लाहौल स्पीति, किन्नौर और चम्बा के पांगी समेत अन्य बर्फीले इलाकों में कुछ वक्त पहले हुए सर्वे में 49 हिम तेंदुए होने का प्रमाण मिला था. दुनियाभर में स्नो लेपर्ड की तादाद बहुत कम है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूरे देश से दक्षिण-पश्चिम मानसून के जल्द ही विदा होने के लिए स्थितियां अनुकूल बनती जा रही हैं. अअगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, गोवा, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. (India Weather Forecast) (Weather Update Himachal)
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए आज क्या है आपके शहर में भाव
आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. कुछ राज्यों में कीमतें कम हो गई हैं, वहीं कुछ राज्यों में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. आज महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol diesel rate) नहीं हुआ है. 21 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: 1 Seat 2 Minute: मंडी सदर से मुकाबला दिलचस्प, अनिल शर्मा और चंपा ठाकुर फिर आमने-सामने