ऊनाः स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित शराब कारोबारी के कार्यालय में 15 मार्च की सुबह हुई 9 लाख रुपए की लूट की वारदात को सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. डीजीपी डॉ. संजय कुंडू, डीआईजी सुमेधा द्विवेदी, एसपी ऊना और एसपी बद्दी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पूरी वारदात का खुलासा किया है.
2 युवकों समेत 1 महिला को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस लूट की वारदात में शामिल रहे दो युवकों समेत एक महिला को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने चंडीगढ़ में आरोपियों को पकड़ने के दौरान किसी प्रकार की गोलीबारी होने की घटना को मात्र अफवाह करार दिया है. पुलिस ने अभी पकड़े गए आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
आरोपियों के पास से हथियार किए बरामद
आरोपियों से पुलिस ने 4 पिस्टल, 98 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल और दो लाख 28 हजार के करीब नकदी भी बरामद की है. पुलिस का दावा है कि यह आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह का एक हिस्सा हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे.
इस मामले में 5 दिन पहले ही पुलिस ने पंजाब के खन्ना शहर से लूट के सभी आरोपियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करवाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. बता दें कि की ऊना में शराब के कारोबारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें: MC सोलनः मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति