ऊना: जिला ऊना में अम्ब उपमंडल की एक नाबालिग छात्रा ने एक स्कूल अध्यापक पर व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है. छात्रा ने मामले को लेकर अम्ब थाना में शिकायत दी है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले को महिला सेल ऊना में भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार छात्रा ने थाने में दी शिकायत में दर्ज कराया है कि बीती रात एक स्कूली अध्यापक ने उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे. आरोपी ने उसे पैसों का लालच देकर अपनी अश्लील तस्वीरें भेजने के लिए भी कहा. साथ ही छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी अध्यापक ने कहीं बाहर चल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की भी बात कही.
वहीं, एसएचओ गौरव भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए बताया कि थाना में नाबालिग युवती की शिकायत पर मामला महिला थाना ऊना भेज दिया गया है.