ETV Bharat / state

ऊना में युवक की संदिग्ध मौत, घर से काम के लिए निकला था बाहर - ऊना में युवक की संदिग्ध मौत

हिमाचल प्रदेश के ऊना में युवक की संदिग्ध मौतकी मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक का शव घर के नजदीक बने मंदिर के पास मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

UNA NEWS
ऊना में युवक की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:43 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. घटना जिले के पुलिस थाना हरोली के तहत नंगलकलां की बताई जा रही है. मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. दरअसल, पुलिस थाना हरोली के तहत ही नंगलकलां के 25 वर्षीय युवक का शव घर के नजदीक बने मंदिर के पास मिला है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घर से कुछ दूरी पर मृत हालत में मिला युवक: मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार पिछले दो दिनों से लापता था. विकास कुमार वीरवार को घर से उद्योग में काम के लिए जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश किया फिर भी विकास नहीं मिला. तब जाकर परिजनों द्वारा पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी गई. पिता ने उद्योग में जाकर भी बेटे के बारे पता किया, लेकिन उद्योग में भी विकास के न आने की जानकारी मिली. इसी दौरान विकास कुमार का शव घर के नजदीक बने मंदिर के पास मिला है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही युवक की मौत कैसे हुई, इसका भी पता किया जा रहा है. वही मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही पता किया जा रहा है कि युवक के साथ कोई हादसा हुआ है या आत्महत्या का मामला है.

ईसपुर के 42 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत...

पुलिस थाना हरोली के तहत ईसपुर के 42 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक की पहचान अवतार सिंह पुत्र चरण दास निवासी वार्ड नंबर छह ईसपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रविवार को अवतार सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हे स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सोमभद्रा नदी में डूबे युवक की लाश बरामद, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. घटना जिले के पुलिस थाना हरोली के तहत नंगलकलां की बताई जा रही है. मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. दरअसल, पुलिस थाना हरोली के तहत ही नंगलकलां के 25 वर्षीय युवक का शव घर के नजदीक बने मंदिर के पास मिला है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घर से कुछ दूरी पर मृत हालत में मिला युवक: मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार पिछले दो दिनों से लापता था. विकास कुमार वीरवार को घर से उद्योग में काम के लिए जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश किया फिर भी विकास नहीं मिला. तब जाकर परिजनों द्वारा पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी गई. पिता ने उद्योग में जाकर भी बेटे के बारे पता किया, लेकिन उद्योग में भी विकास के न आने की जानकारी मिली. इसी दौरान विकास कुमार का शव घर के नजदीक बने मंदिर के पास मिला है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही युवक की मौत कैसे हुई, इसका भी पता किया जा रहा है. वही मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही पता किया जा रहा है कि युवक के साथ कोई हादसा हुआ है या आत्महत्या का मामला है.

ईसपुर के 42 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत...

पुलिस थाना हरोली के तहत ईसपुर के 42 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक की पहचान अवतार सिंह पुत्र चरण दास निवासी वार्ड नंबर छह ईसपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रविवार को अवतार सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हे स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सोमभद्रा नदी में डूबे युवक की लाश बरामद, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.