ऊना: जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ऊना के प्रधान रमेश ठाकुर ने कहा कि ब्लॉक और जिला में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव ड्यूटी पर तैनात होने की वजह से अपनी पंचायत में मतदान करने से वंचित रह जाते हैं. इस पर राज्य चुनाव आयोग को इन कर्मचारियों को भी वोटिंग का अधिकार देना चाहिए.
उन्होंने बताया कि पिछले कई पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान भी महासंघ की ओर से यह मांग उठाई जाती रही है, लेकिन अभी तक प्रदेश व जिला स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है, लेकिन पंचायत चुनावों में खंड और जिला के बाहर कार्यरत कर्मचारियों को पंचायत चुनावों में मतदान करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जोकि पंचायत चुनाव ड्यूटी पर तैनात ऐसे कर्मचारियों के साथ अन्याय है.
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए मतदान की व्यवस्था न होने से कर्मचारियों में रोष
उन्होंने बताया कि पंचायत संसद में मतदाता को प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य इन पांचों उम्मीदवारों का चुनाव करना होता है, लेकिन अभी तक इस बारे में ड्यूटी पर तैनात ऐसे कर्मचारियों के लिए मतदान की कोई भी व्यवस्था हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से नहीं की गई है, जिससे कर्मचारियों में रोष भी व्याप्त है.
राज्य चुनाव आयोग को ऑनलाइन वैलेट पेपर भेजने की करनी चाहिए व्यवस्था
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आईटी क्षेत्र में इतनी प्रगति तो कर ली है, जिसके माध्यम से व्यापार, बैंकिंग, सरकारी तंत्र तक कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई जैसे अनेक कार्य ऑनलाइन संभव हो रहे हैं. तो क्या यह असंभव है कि लोकतंत्र में कोई मतदाता चुनाव ड्यूटी पर तैनात होने के कारण मतदान करने से वंचित रह जाए. उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग को ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन वैलेट पेपर भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए.
राज्य चुनाव आयोग और हिमाचल प्रदेश सरकार शीघ्र करें हल
हिमाचल जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मांग की है कि कर्मचारियों के इस मामले पर राज्य चुनाव आयोग और हिमाचल प्रदेश सरकार शीघ्र कोई हल निकालने की व्यवस्था करें. इसके अतिरिक्त कोरोना काल में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए कोविड-19 सुरक्षा हेतू उचित प्रबन्ध भी किए जाएं.
ये भी पढ़ेंः- भाजपा मण्डल नूरपुर ने पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा की मौत पर जताया शोक