ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने रविवार को नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 4 में लगभग 45‐50 लाख रुपये से निर्मित पेयजल योजना का विधिवत लोकर्पण किया. इस योजना से वार्ड नंबर 4 की चंद्रलोक कॉलोनी व शैल्जा विहार कॉलोनी और वार्ड नंबर 11 के नीलाघाट क्षेत्र में लगभग 3 हजार की आबादी लाभान्वित होगीं.
इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 2022 तक हर घर को नल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला ऊना में 7888 ऐेसे परिवार थे जिनके घर में नल नहीं था जिनमें से अब तक 6000 घरों को नल की सुविधा प्रदान कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में जिला ऊना प्रथम स्थान पर है.
'मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना जयराम ठाकुर सरकार की प्राथमिकता'
सत्ती ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और विद्युत व पेयजल आपूर्ति जैसे मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना जयराम ठाकुर सरकार की प्राथमिकता है. प्रदेश सरकार ने इस दिशा में अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की हैं जिनके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल के दौरान ऊना को नए आईएसबीटी की सौगात मिली. वार्ड नंबर 4 में आरटीओ भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर इसे जनता को समर्पित किया गया है और इसी क्षेत्र में बीडीओ कार्यालय का भवन व दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र के भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
चंद्रलोक कॉलोनी में 33 लाख रुपये की लागत का एक पार्क
सत्ती ने कहा कि वार्ड नंबर 4 की चंद्रलोक कॉलोनी में 33 लाख रुपये की लागत से एक पार्क बनाया जाएगा जिसका एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त इसी वार्ड में राधा स्वामी सत्संग घर के नजदीक भी लगभग 56 लाख रुपये की लागत से एक और पार्क का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही सरकार से धनराशि स्वीकृत करवाकर इनका निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा ताकि, बच्चों, बुजुर्गों सहित युवाओं को इनका लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें- हमारा लक्ष्य 2022 में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर BJP की सरकार बनाना है: अनुराग ठाकुर