ETV Bharat / state

सत्ती ने ऊना में जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, दिया समस्या को हल करने का आश्वासन

हिमाचल बीजपी पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के साथ इसके निवारण को लेकर विचार विमर्श और जल्द इसके लिए बजट पास होने का दावा किया.

जलभराव क्षेत्रों का जायजा लेते सतपाल सत्ती
जलभराव क्षेत्रों का जायजा लेते सतपाल सत्ती
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:53 PM IST

ऊना: बारिश के पानी की सही निकासी न होने के कारण ऊना शहर जलमग्न हो गया है. मंगलवार को हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने शहर में जलभराव के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही जल्द इस समस्या के निवारण का आश्वासन दिया.

दरअसल बीते दिनों ऊना में भारी बारिश हुई जिस कारण जिले के कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया. इसमें डीसी, कोर्ट कार्यालय परिसर, एसपी कार्यालय सहित कई इलाकों में जलभराव हुआ है. घरों और कार्यालयों में पानी घुसने से लाखों का नुकसान भी हुआ है.

वहीं, हिमाचल बीजपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शहर में कोर्ट परिसर, एसपी ऑफिस और खाद्य आपूर्ति के ऑफिस का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाये जाने और समस्या का हल किये जाने की भी बात कही.

वीडियो.

ऊना में जलभराव की समस्या शहर के निचले क्षेत्रों में कहर बरपा रही है, जिसके कारण भारी बारिश में अधिकारियों और लोगों को बेहद परेशानी होती है. इस बरसात में अभी तक 3 बार मिनी सचिवालय और उसके आस पास के क्षेत्र जलमग्न हुए थे जिसके बाद इस समस्या की गंभीरता के मद्देनजर पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

सतपाल सत्ती ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में भी उन्होंने इस समस्या को लेकर करोड़ों रुपये की प्रोजेक्ट की फाइल भेजी थी, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम की फाइल का कोई पता नहीं चल सका. अब उन्होंने फिर इसकी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट की फाइल तैयार कर सरकार को भेजी है. साथ ही पानी भरने की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. सत्ती ने अगली बरसात से पहले इसका हल होने का दावा किया.

कई साल से जलभराव की समस्या

ऊना में बीते कई साल से जलभराव की समस्या है. उचित निकासी न होने से कुछ जगहों में घंटों बारिश होने पर जलभराव हो जाता है. सीजन में कई बार जलभराव हो जाता है, लेकिन अभी तक नगर परिषद, जिला प्रशासन और स्थानीय नुमाइंदे इस समस्या का कोई हल नहीं निकाल पाए.

ये भी पढ़ें - कांग्रेस घोषणा पत्र में राजद्रोह कानून हटाने पर भड़की भाजपा, सत्ती ने कांग्रेस को बताया देश विरोधियों का समर्थक

ऊना: बारिश के पानी की सही निकासी न होने के कारण ऊना शहर जलमग्न हो गया है. मंगलवार को हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने शहर में जलभराव के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही जल्द इस समस्या के निवारण का आश्वासन दिया.

दरअसल बीते दिनों ऊना में भारी बारिश हुई जिस कारण जिले के कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया. इसमें डीसी, कोर्ट कार्यालय परिसर, एसपी कार्यालय सहित कई इलाकों में जलभराव हुआ है. घरों और कार्यालयों में पानी घुसने से लाखों का नुकसान भी हुआ है.

वहीं, हिमाचल बीजपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शहर में कोर्ट परिसर, एसपी ऑफिस और खाद्य आपूर्ति के ऑफिस का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाये जाने और समस्या का हल किये जाने की भी बात कही.

वीडियो.

ऊना में जलभराव की समस्या शहर के निचले क्षेत्रों में कहर बरपा रही है, जिसके कारण भारी बारिश में अधिकारियों और लोगों को बेहद परेशानी होती है. इस बरसात में अभी तक 3 बार मिनी सचिवालय और उसके आस पास के क्षेत्र जलमग्न हुए थे जिसके बाद इस समस्या की गंभीरता के मद्देनजर पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

सतपाल सत्ती ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में भी उन्होंने इस समस्या को लेकर करोड़ों रुपये की प्रोजेक्ट की फाइल भेजी थी, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम की फाइल का कोई पता नहीं चल सका. अब उन्होंने फिर इसकी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट की फाइल तैयार कर सरकार को भेजी है. साथ ही पानी भरने की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. सत्ती ने अगली बरसात से पहले इसका हल होने का दावा किया.

कई साल से जलभराव की समस्या

ऊना में बीते कई साल से जलभराव की समस्या है. उचित निकासी न होने से कुछ जगहों में घंटों बारिश होने पर जलभराव हो जाता है. सीजन में कई बार जलभराव हो जाता है, लेकिन अभी तक नगर परिषद, जिला प्रशासन और स्थानीय नुमाइंदे इस समस्या का कोई हल नहीं निकाल पाए.

ये भी पढ़ें - कांग्रेस घोषणा पत्र में राजद्रोह कानून हटाने पर भड़की भाजपा, सत्ती ने कांग्रेस को बताया देश विरोधियों का समर्थक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.