ऊना: पंचायत अप्पर देहलां में सतपाल सत्ती की ओर से लगभग 18 लाख से बनने वाले पंचवटी पार्क का शिलान्यास किया गया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को इस पार्क से मिलने वाली सुविधाएं व सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया. ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है.
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत अप्पर देहलां में वित्त राज्य आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की ओर से पंचवटी पार्क का शिलान्यास किया गया. इस दौरान उन्होंने लाखों रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि एक समय में गांव में बच्चों के खेलने के लिए काफी खुली जमीन हुआ करती थे, लेकिन आज गांव में भी जगह की कमी हो गई है.
इससे बच्चे और बुजुर्ग टहलने के लिए किसी स्थान पर नहीं जा पाते. सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि इस पार्क के निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्माण का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है.
सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर समाज का हर वर्ग आगे बढ़ रहा है. लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए, जिससे वह अपना चहुंमुखी विकास कर सकें. इस दौरान सत्ती ने क्षेत्र के आसपास चल रहे अन्य विकास के कामों का जायजा लिया व अधिकारियों को निर्माण के काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.