ऊना: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों धर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा ने अपनी तैयारी का एलान कर दिया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जल्द ही चुनाव समिति की बैठक कर संसदीय बोर्ड को उम्मीदवारों के नामों की सूची सौंप दी जाएगी.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा चुनाव की तिथि का ही इंतजार कर रही थी. भाजपा की सभी तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश चुनाव समिति की बैठक करके उम्मीदवारों के नामों का चयन करके संसदीय बोर्ड को दे दिए जायेंगे. सत्ती ने कहा कि संसदीय बोर्ड की मोहर लगते ही दोनों उम्मीदवारों के साथ भाजपा चुनाव मैदान में डट जाएगी.
बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ ही हिमाचल की दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव की तिथियों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
वहीं, कांगड़ा में पार्टी के नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी की अटकलों को सतपाल सिंह सत्ती ने सिरे से खारिज किया है. सत्ती ने कहा कि बड़े परिवारों में अक्सर मनमुटाव हो जाते हैं, लेकिन उसे गुटबाजी नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि एक महीना पहले ही भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की चुनावों को लेकर ड्यूटियां लगा दी गई है.