ऊना: प्रदेश ने ऊना जिला मुख्यालय में हिमाचल राफ्टिंग संघ का चुनाव किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा को सर्वसम्मति से राफ्टिंग संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. इस दौरान राफ्टिंग संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि राफ्टिंग को हिमाचल प्रदेश में गति प्रदान करने पर फोकस किया जाएगा. वहीं, अक्सर भाजपा पर तल्ख दिखने वाले सतपाल रायजादा ने हिमाचल में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अनुराग ने लंबे संघर्ष के बाद क्रिकेट को इस बुलंदी तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और युवाओं को राफ्टिंग से जोड़ते हुए उज्जवल भविष्य की तरफ अग्रसर किया जाएगा.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग संघ का चुनाव सर्वसम्मति से कर लिया गया है, ऊना जिला मुख्यालय के एक होटल में हुए चुनाव के दौरान ऊना सदर के पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा को सर्वसम्मति से संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने अपने मनोनयन के लिए राफ्टिंग संघ की सभी जिला इकाइयों और खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया. पूर्व विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राफ्टिंग की अपार संभावनाएं हैं और इस खेल को बढ़ावा देने के लिए संघ को मजबूत किया जाएगा. वहीं, हिमाचल में राफ्टिंग की संभावनाओं पर बोलते हुए सतपाल रायजादा ने राफ्टिंग को भी क्रिकेट की ही तरह हिमाचल में विशेष पहचान दिलाने पर बल दिया जाएगा.
सतपाल रायजादा ने कहा कि एक समय था जब क्रिकेट संघ को भी संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा था, लेकिन आज भारत का क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में पहचान बना चुका है. हिमाचल प्रदेश में भी अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट को निखारने के लिए संघर्ष का लंबा दौर देखा, लेकिन आज उन्होंने हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया है. इसी तरह राफ्टिंग की भी शुरुआत हुई है और आगे चलकर इस खेल को भी लोकप्रिय बनाया जाएगा.