ऊना: जिला ऊना में अकसर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण आए दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. उपमंडल गगरेट के तहत पड़ने वाले कुठेड़ा जसवालां में तेज रफ्तार के कारण एक शख्स की जान चली गई. यहां एक हाइड्रा मशीन ने सड़क किनारे चल रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चंबा जिला निवासी, कल्याणु के रूप में हुई है.
गगरेट में तेज रफ्तार का कहर: मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिले के निवासी कुलदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गगरेट उपमंडल के गांव टटेहड़ा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है. रोजमर्रा की तरह ही वह अपने दो साथियों सूरज और कल्याणु के साथ काम पर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही एक हाइड्रा मशीन ने कल्याणु को टक्कर मार दी. हाइड्रा की चपेट में आने से कल्याणु की मौत हो गई. हादसे के बाद हाइड्रा का चालक हाइड्रा लेकर मौके से फरार हो गया. कुलदीप और उसके साथी ने फौरन हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया.
CCTV की मदद से आरोपी की तालाश: एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गगरेट में सड़क हादसे के संबंध में अज्ञात हाइड्रा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सड़क के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हाइड्रा चालक को खोजने का काम किया जा रहा है, जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ऊना में युवक की संदिग्ध मौत, घर से काम के लिए निकला था बाहर