ऊना: जिला के तहत बंगाणा उपमंडल में मामा ने अपनी ही भांजी से रेप की वारदात को अंजाम दिया. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. मामले की पुष्टि महिला थाना ऊना की प्रभारी इंदू ने की है.
जानकारी के मुताबिक उपमंडल बंगाणा की एक नाबालिग को अचानक पेट में दर्द उठा. दर्द बढ़ने के चलते परिजन बेटी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. नाबालिग ने अपने मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: गाड़ी की टक्कर से टांग कटकर हुई अलग, समय पर नहीं पहुंची 108 तो युवक ने पहुंचाया अस्पताल
गौरतलब है कि नाबालिग कुछ समय पहले अपने ननिहाल हमीरपुर में गई थी, जहां पर मामा ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद नाबालिग वापस घर आ गई. सोमवार को उठे पेट में दर्द के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे, तो मामले का खुलासा हुआ.
महिला थाना प्रभारी इंदू ने बताया मामले को लेकर शिकायत आई थी, लेकिन मामला हमीरपुर का था जिसके चलते संबंधित थाने को भेज दिया गया है.