ऊनाः भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के शुरू होते जो मांगे किसानों नें रखी थी उनपर केंद्र सरकार ने सहमति का प्रस्ताव दे दिया है. लेकिन अब किसान आंदोलन का राजनीतिकरण हो गया है.
किसानों तक पहुंचकर किसान विधेयकों को देंगे जानकारी
उन्होंने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के साढ़े तीन लाख किसानों तक पहुंचकर उन्हें किसान विधेयकों की जानकारी देगी और हस्ताक्षर अभियान चलाकर केंद्र सरकार का आभार जताएंगे.
हस्ताक्षर अभियान के जरिये केंद्र सरकार का आभार
भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता हिमाचल के साढ़े तीन लाख किसानों के बीच जाकर उन्हें कृषि विधेयकों से होने वाले लाभ बताएंगे. वहीं एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा और इस हस्ताक्षर अभियान के जरिये केंद्र सरकार का आभार जताया जाएगा. बबली ने कहा कि एमएसपी और मंडियों को लेकर ही यह किसान आंदोलन शुरू किया गया था और केंद्र सरकार ने किसानों की इन मांगों पर सहमति जताई है लेकिन अब यह आंदोलन राष्ट्रविरोधी ताकतों और राजनितिक संगठनों ने हाईजैक कर लिया है.
ब्लॉक स्तर पर जाकर किसानों को करेंगे जागरूक
उन्होंने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश भर में किसान कानूनों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगा. इसमें ब्लॉक स्तर पर जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 10 जनवरी को होंगे नगर निकाय के लिए चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू