ETV Bharat / state

Controversy On Sanatan: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला, बोले- सनातन पर हुई टिप्पणी को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट करें कांग्रेस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गठबंधन में शामिल नेता द्वारा सनातन पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करें.. पढ़ें पूरी खबर... (Rajeev Bindal on Udhayanidhi Stalin Remarks) (Controversy On Sanatan)

Controversy On Sanatan
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 7:24 PM IST

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

ऊना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल रविवार को ऊना जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के गठबंधन में शामिल नेता द्वारा सनातन पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करें. वहीं, आपदा में चल रही राजनीति को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे कांग्रेस नेता विपक्षी जैसे व्यवहार कर रहे हैं. आपदा की स्थिति में जनता को मदद देने की बजाय भाजपा को कोसने का काम किया जा रहा है.

'स्टालिन के बयान पर अपना स्टैंड क्लियर करे कांग्रेस': भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को जड़ से उखाड़ फेंकने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्टालिन वर्तमान में कांग्रेस के उस गठबंधन में शामिल हैं, जिसे वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार किया गया है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस को स्टालिन के बयान पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे जो कर्नाटक में मंत्री हैं, उन्होंने स्टालिन के बयान का समर्थन किया है. कांग्रेस इन तमाम चीजों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि सनातन धर्म को निपटाने के चक्कर में न जाने कितने निपट गए, लेकिन सनातन धर्म का बाल भी बांका नहीं कर पाए.

'भाजपा पर आरोप लगाने में लगी है सरकार': भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आपदा की स्थिति में कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों का भी जमकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के चलते भारी त्रासदी हुई है, इन परिस्थितियों में जहां प्रदेश सरकार को जनता के साथ खड़े रहना चाहिए था. वहीं, सरकार इन चीजों को लेकर भाजपा पर आरोप लगाने में लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का व्यवहार उनके सत्ता में नहीं विपक्ष में होने का एहसास करवा रहा है, कांग्रेस को इस परिस्थिति में आगे बढ़कर जिम्मेदारी को संभालना चाहिए, भाजपा पर आरोप लगाकर कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें: केवल राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं, हमारा प्रयास नाहन का विकास है: राजीव बिंदल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

ऊना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल रविवार को ऊना जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के गठबंधन में शामिल नेता द्वारा सनातन पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करें. वहीं, आपदा में चल रही राजनीति को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे कांग्रेस नेता विपक्षी जैसे व्यवहार कर रहे हैं. आपदा की स्थिति में जनता को मदद देने की बजाय भाजपा को कोसने का काम किया जा रहा है.

'स्टालिन के बयान पर अपना स्टैंड क्लियर करे कांग्रेस': भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को जड़ से उखाड़ फेंकने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्टालिन वर्तमान में कांग्रेस के उस गठबंधन में शामिल हैं, जिसे वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार किया गया है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस को स्टालिन के बयान पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे जो कर्नाटक में मंत्री हैं, उन्होंने स्टालिन के बयान का समर्थन किया है. कांग्रेस इन तमाम चीजों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि सनातन धर्म को निपटाने के चक्कर में न जाने कितने निपट गए, लेकिन सनातन धर्म का बाल भी बांका नहीं कर पाए.

'भाजपा पर आरोप लगाने में लगी है सरकार': भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आपदा की स्थिति में कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों का भी जमकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के चलते भारी त्रासदी हुई है, इन परिस्थितियों में जहां प्रदेश सरकार को जनता के साथ खड़े रहना चाहिए था. वहीं, सरकार इन चीजों को लेकर भाजपा पर आरोप लगाने में लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का व्यवहार उनके सत्ता में नहीं विपक्ष में होने का एहसास करवा रहा है, कांग्रेस को इस परिस्थिति में आगे बढ़कर जिम्मेदारी को संभालना चाहिए, भाजपा पर आरोप लगाकर कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें: केवल राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं, हमारा प्रयास नाहन का विकास है: राजीव बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.