ऊना: एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने बाथू गांव में 100 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. इस ट्रांसफार्मर को लगवाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे अब सरकार ने पूरा किया है.
15 लाख की लागत से इस ट्रांसफार्मर का काम पूरा होगा, जिससे किसानों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का इस विद्युत ट्रांसफार्मर से निदान होगा. प्रो. राम कुमार ने कहा कि लंबे अरसे से क्षेत्रवासियों की ओर से ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग उठ रही थी, जिस पर सरकार ने मांग को पूरा करते हुए क्षेत्रवासियों को यह सुविधा दी है.
आगामी 8 नवंबर को रोली क्षेत्र में होने वाले जनमंच कार्यक्रम को लेकर प्रो. राम कुमार ने कहा कि जनमंच में जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और मौके पर उनका निपटारा करवाया जाएगा.
इस दौरान प्रो. राम कुमार ने कहा कि क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर भी सरकार गंभीर है, जिसके लिए सरकार समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम को राहत, सरकार ने जारी के 5 करोड़ रुपये