मंडी: जिला मंडी में एक महीने के अंतराल के बाद नगर परिषद जोगिंदर नगर को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मिल गए हैं. वहीं, नगर परिषद जोगिंदर नगर की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कुर्सी को फिर से पुराने चेहरे नसीब हुए हैं. नगर परिषद जोगिंदर नगर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद रिक्त पड़े इन दोनों पदों के लिए बुधवार को चुनाव करवाया गया. मतदान प्रक्रिया के पूर्ण होने पर प्रेरणा ज्योति अध्यक्ष व अजय धरवाल उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए. अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन पत्र प्रेरणा ज्योति का दाखिल हुआ. नामांकन पत्र की जांच करने के बाद प्रेरणा ज्योति को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया.
प्रेरणा ज्योति अध्यक्ष व अजय धरवाल उपाध्यक्ष: उपाध्यक्ष पद के लिए दो पार्षदों अजय और राजीव कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत उपाध्यक्ष पद के लिए गुप्त मतदान करवाया गया. जिसमें अजय कुमार को चार, जबकि राजीव कुमार को तीन मत पड़े. इस तरह अजय कुमार को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया. एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि नगर परिषद जोगिंदर नगर में रिक्त हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों को भरने के लिए आज चुनाव करवाया गया.
इन पार्षदों ने लिया हिस्सा: अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में आज नगर परिषद के सभी सातों निर्वाचित पार्षदों ने भाग लिया. जिनमें वार्ड एक से ममता कुमारी, वार्ड दो से राजीव कुमार, वार्ड तीन से प्रेरणा ज्योति, वार्ड चार से शिखा, वार्ड पांच से प्यार सिंह, वार्ड छह से अजय तथा वार्ड सात से शीला शामिल हैं. भविष्य में नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की शपथ के लिए जो भी तारीख तय की जाएगी, उसी दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
दूसरी बार नगर परिषद में लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव: जनवरी 2021 में हुए शहरी निकाय के चुनावों में नगर परिषद जोगिंदर नगर के 7 वार्डों वाली इस नगर परिषद में 4 कांग्रेस समर्थित पार्षद जीतकर आए थे. कांग्रेस समर्थित ममता कपूर अध्यक्ष और अजय धरवाल उपाध्यक्ष बने थे. लेकिन एक वर्ष के भीतर ही इन दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. जबकि एक कांग्रेस समर्थित पार्षद ने भाजपा का साथ दे दिया और आजाद चुनाव जीती प्रेरणा ज्योति अध्यक्ष जबकि प्यार चंद उपाध्यक्ष बन गए. इनका कार्यकाल भी एक साल ही चल सका. सत्ता परिवर्तन के साथ ही इन्हें भी अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा.
कांग्रेस पार्षद के हाथ उपाध्यक्ष पद की कमान: मात्र दो वर्षों के कार्यकाल में नगर परिषद जोगिंदर नगर में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. बीते महीने 11 अप्रैल को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था. इस प्रस्ताव के पास होने से अध्यक्ष और भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष को कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था. 1 वर्ष के अंतराल के बाद नगर परिषद जोगिंदर नगर की उपाध्यक्ष की कमान अब कांग्रेस पार्षद के हाथों में होगी. आजाद चुनाव जीती प्रेरणा ज्योति अध्यक्ष के पद पर ही काबिज रहेंगी.
ये भी पढे़ं: नगर परिषद जोगिंदर नगर में सरकार ने मनोनीत किए 3 पार्षद, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद अभी भी खाली