ऊना: सदर थाना ऊना के तहत देहलां-जखेड़ा लिंक रोड़ पर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक से 2.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. युवक की पहचान सुनील कुमार निवासी नंगल के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस की एसआईयू टीम सोमवार शाम देहलां-जखेड़ा लिंक रोड़ पर गश्त कर रहे थी. इसी दौरान शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान युवक के पास से 2.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
वहीं, एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पीने के पानी को तरस रहे ग्रामीण, IPH विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप