ETV Bharat / state

9 लाख की लूट मामले में पुलिस के हाथ लगी पहली कामयाबी, पंजाब के खन्ना शहर का युवक गिरफ्तार - शराब कारोबारी

9 लाख की लूट मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने पंजाब के खन्ना शहर निवासी युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि यह युवक आरोपियों को सिम कार्ड और नकली आधार कार्ड उपलब्ध करवाता था.

Police arrested a youth from panjab
फोटो.
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:18 PM IST

ऊनाः 15 मार्च की सुबह जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे स्थित शराब कारोबारी के कार्यालय में बंदूक की नोक पर हुई नौ लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस के हाथ पहली कामयाबी लगी है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के एक सहयोगी को पंजाब के खन्ना शहर से धर दबोचा है.

सिम कार्ड और नकली आधार कार्ड उपलब्ध करवाता था युवक

आरोप है कि यह युवक आरोपियों को सिम कार्ड और नकली आधार कार्ड उपलब्ध करवाता था. पुलिस ने खन्ना पंजाब से दबोचे गए 27 साल के आशीष कुमार को आज कोर्ट में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस इस युवक से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी.

वीडियो.

लूट की वारदात मामले में पुलिस को पहली कामयाबी

जिला में कुछ दिन पूर्व बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई लूट की वारदात मामले में पुलिस को पहली कामयाबी मिली है. पुलिस ने 9 लाख रुपए की लूट मामले में पहली गिरफ्तारी कर ली है. जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था वह लोग नकली आधार कार्ड और नकली सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. वारदात के आरोपियों को यह सभी सामान उपलब्ध करवाने के आरोप में पुलिस ने पंजाब के कस्बा खन्ना निवासी 27 वर्षीय आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है.

आरोपी युवक को पांच दिनों का पुलिस रिमांड

पुलिस ने आज आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर पांच दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया है. पुलिस अब पकड़े गए युवक से पूछताछ करके वारदात में शामिल रहे सभी मुख्य आरोपियों को जल्द दबोचने का प्रयास करेगी.

बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई लूट की वारदात

गौरतलब है कि बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई इस लूट की वारदात के बाद आरोपियों ने शराब कारोबारी के चालक पर 4 राउंड फायरिंंग भी की थी. जबकि लूट की वारदात के बाद से ही सभी आरोपी पुलिस के लिए भी सिरदर्द बने हुए थे. लेकिन अब आरोपियों को जाली दस्तावेज और अन्य सामान उपलब्ध करवाने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपियों के भी अरेस्ट किए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें: राठौर ने सरकार पर साधा निशाना, किसानों व बागवानों के हितों से खिलवाड़ करने के लगाए आरोप

ऊनाः 15 मार्च की सुबह जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे स्थित शराब कारोबारी के कार्यालय में बंदूक की नोक पर हुई नौ लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस के हाथ पहली कामयाबी लगी है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के एक सहयोगी को पंजाब के खन्ना शहर से धर दबोचा है.

सिम कार्ड और नकली आधार कार्ड उपलब्ध करवाता था युवक

आरोप है कि यह युवक आरोपियों को सिम कार्ड और नकली आधार कार्ड उपलब्ध करवाता था. पुलिस ने खन्ना पंजाब से दबोचे गए 27 साल के आशीष कुमार को आज कोर्ट में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस इस युवक से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी.

वीडियो.

लूट की वारदात मामले में पुलिस को पहली कामयाबी

जिला में कुछ दिन पूर्व बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई लूट की वारदात मामले में पुलिस को पहली कामयाबी मिली है. पुलिस ने 9 लाख रुपए की लूट मामले में पहली गिरफ्तारी कर ली है. जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था वह लोग नकली आधार कार्ड और नकली सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. वारदात के आरोपियों को यह सभी सामान उपलब्ध करवाने के आरोप में पुलिस ने पंजाब के कस्बा खन्ना निवासी 27 वर्षीय आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है.

आरोपी युवक को पांच दिनों का पुलिस रिमांड

पुलिस ने आज आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर पांच दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया है. पुलिस अब पकड़े गए युवक से पूछताछ करके वारदात में शामिल रहे सभी मुख्य आरोपियों को जल्द दबोचने का प्रयास करेगी.

बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई लूट की वारदात

गौरतलब है कि बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई इस लूट की वारदात के बाद आरोपियों ने शराब कारोबारी के चालक पर 4 राउंड फायरिंंग भी की थी. जबकि लूट की वारदात के बाद से ही सभी आरोपी पुलिस के लिए भी सिरदर्द बने हुए थे. लेकिन अब आरोपियों को जाली दस्तावेज और अन्य सामान उपलब्ध करवाने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपियों के भी अरेस्ट किए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें: राठौर ने सरकार पर साधा निशाना, किसानों व बागवानों के हितों से खिलवाड़ करने के लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.