ऊना: गगरेट विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश कालिया के घर में सांप निकल आया. बताया जा रहा है कि सांप पूर्व विधायक के बिस्तर पर पहुंच गया था. पूर्व विधायक राकेश कालिया और उनकी पत्नी सोए हुए थे कि राकेश कालिया की पत्नी को अपने ऊपर से कुछ गुजरता हुआ महसूस हुआ.
पत्नी ने पति राकेश कालिया को बताया और जैसे ही पूर्व विधायक राकेश कालिया ने उठ कर देखा तो सांप बिस्तर पर कुंडली मार कर बैठा हुआ था. राकेश कालिया ने तुरंत घर में काम करने वाले लोगों को बुलाया और सांप को पकड़ कर बाहर निकालने की कोशिश करने लगे, लेकिन सांप उनके काबू में नहीं आया. थोड़ी ही देर में ये बात आग की तरह फैल गई और वहां के स्थानीय लोग इकठ्ठा होने लग गए. काफी देर ढूंढने के बाद सांप को स्थानीय लोगों की मदद द्वारा मार दिया गया.
राकेश कालिया ने बताया उनका मकान खड्ड के किनारे है. हालांकि वो आसपास कीटाणु नाशक का स्प्रे करते रहते हैं, लेकिन फिर भी न जाने कैसे यह सांप घर के अंदर घुस आया और बिस्तर पर चढ़ गया. गनीमत यह रही कि राकेश और उनकी पत्नी दोनों सुरक्षित हैं.
पढ़ें: इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर