ऊना: प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस हर दिन रैलियां कर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिशों में जुटी हैं. वहीं, हिमाचल की जनता पर मोदी लहर का असर है या फिर राहुल गांधी की आंधी ये तो 23 मई को ही साफ हो पाएगा. शुक्रवार को ऊना के झलेड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में पहुंचे लोगों ने मोदी सरकार के कार्यकाल पर असंतुष्टि जताई. ऊना के लोगों ने पीएम को जुमलेबाज करार दिया.
झलेड़ा में आयोजित कांग्रेस रैली में भाग लेने आए लोगों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने लोगों से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलेबाज है, जो विकास करवाने में असमर्थ रहे. केंद्र सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली. लोगों ने कहा कि पीएम ने जीएसटी लाकर और नोटबंदी कर लोगों से रोजगार छीना है.
लोगों ने भाजपा उम्मीद अनुराग ठाकुर के 15 साल के कार्यों पर भी असंतुष्टि जताई. लोगों ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का विकास करवाने में असमर्थ रहे हैं. विकास के नाम पर गुमराह किया गया है. रैली में पहुंचे लोगों ने कहा कि हम 2019 में प्रधानमंत्री के पद पर राहुल गांधी को देखना चाहेंगे.