ऊना: जिला में आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला के हरोली क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाते से 25 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है. उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस में इस घटना की शिकायत की गई है.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता सुभाष राणा ने बताया कि उसके खाते से पांच-पांच हजार रुपये करके कुल 25 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन माध्यम से और निकाली गई.
उन्होंने बताया कि उन्हें पांच-पांच हजार की राशि खाते से निकलने के लिए तीन बार मैसेज के माध्यम से सूचना मिली. जैसे ही वह इसकी जांच के लिए बैंक शाखा पहुंचे तब तक 10 हजार की राशि ऑनलाइन माध्यम से निकाल ली गई थी.
बता दें कि जिला में इससे पूर्व भी ऑनलाइन ठगी के इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं. इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को इस मामले में काफी सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग व अन्य सुविधाओं का प्रयोग करने वाले लोग खास तौर पर इन मामलों को लेकर काफी सतर्क रहें.
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि हरोली थाना में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस मामले में आईटी सेल की सहायता भी ली जा रही है.