ऊना: हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंच पर इस्तेमाल कर रहे भाषा के लिए सवालों के घेरे में आ गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद अब सतपाल सत्ती कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद से घिर गए हैं.
सोशल मीडिया पर भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ये वीडियो वायरल हो रही है. इस बयान को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत दी थी. जिसके बाद अभद्र टिप्पणी के लिए निर्वाचन अधिकारी अंब ने सत्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
वीडियो में सत्तपाल सत्ती कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर टिप्पणी कर रहे हैं. सत्ती उनके पहनावे को लेकर मंच से बोलते नजर आ रहे हैं. सत्ती वीडियो में कह रहे हैं कि प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के लिए अपना पहनावा बदल लिया है जबकि पहले वे जीन्स में दिखती थी. सत्ती मंच से लोकल बोली में प्रियंका गांधी पर टिप्पणी कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रियंका की शक्ल देख कर लोग वोट दें इसके लिए राहुल गांधी ने उन्हें आगे किया है.
राहुल गांधी पर दिए बयान पर बवाल
आपको बता दें कि इससे पहले सत्तपाल सिंह सत्ती कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए विवाद में रह चुके हैं. इसके लिए भी उन्हें नोटिस जारी हुआ है. कांग्रेस ने प्रदेशभर में सत्ती के पूतले जला कर प्रदर्शन किया.
इस बयान पर सफाई देते हुए सत्तपाल सत्ती ने कहा कि वे मंच से राहुल गांधी पर सोशल मीडिया पर किए गए एक कॉमेंट को पढ़ रहे थे. हालांकि पहले उन्होंने भाषण देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहने वाले राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया में कई तरह की टिप्पणियां है जिसे वे मंच से नहीं बोल सकते, लेकिन बाद में उन्होंने आखिरकार वो कॉमेंट् पढ़ दिया, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मां की गाली लिखी गई थी.
इस बात ने तूल पकड़ा और कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए और सत्ती के खिलाफ कार्रवाई की. प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने सत्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
राधास्वामियों पर दिए बयान पर भी घिरे सत्ती
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंच से प्रयोग में ला रही भाषा के लिए हर तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक बयान पर कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा. दरअसल मंच से चुनाव की बात करते हुए सत्तपाल सत्ती ने डेरा ब्यास को लेकर टिप्पणी कर दी. यहां भी सत्ती लोकल भाषा ही बोल रहे थे और इस बयान पर भी कांग्रेस ने खूब बवाल काटा.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस बयान को सत्ती की बड़ी गलती बताया और कहा कि समाज सुधार कार्यों में डेरा ब्यास अच्छा काम कर रहा है और इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय हैं.
हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख सतपाल सत्ती ने माफी मांगी है. अपने पहले के बयान से पलटते हुए सत्ती ने कहा कि राधास्वामी समाज सुधार कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और जातिवाद और नशे जैसी कुरीतियों से लड़ रहे हैं.