ETV Bharat / state

विवादों से घिरे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्ती, अब प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी पर नोटिस जारी - una

सोशल मीडिया पर भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ये वीडियो वायरल हो रही है. इस बयान को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत दी थी. जिसके बाद अभद्र टिप्पणी के लिए निर्वाचन अधिकारी अंब ने सत्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

प्रियंका गांधी और सतपाल सत्ती (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 8:45 PM IST

ऊना: हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंच पर इस्तेमाल कर रहे भाषा के लिए सवालों के घेरे में आ गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद अब सतपाल सत्ती कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद से घिर गए हैं.

priyanka gandhi and satpal satti
प्रियंका गांधी और सतपाल सत्ती (डिजाइन फोटो)

सोशल मीडिया पर भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ये वीडियो वायरल हो रही है. इस बयान को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत दी थी. जिसके बाद अभद्र टिप्पणी के लिए निर्वाचन अधिकारी अंब ने सत्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

सतपाल सत्ती

वीडियो में सत्तपाल सत्ती कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर टिप्पणी कर रहे हैं. सत्ती उनके पहनावे को लेकर मंच से बोलते नजर आ रहे हैं. सत्ती वीडियो में कह रहे हैं कि प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के लिए अपना पहनावा बदल लिया है जबकि पहले वे जीन्स में दिखती थी. सत्ती मंच से लोकल बोली में प्रियंका गांधी पर टिप्पणी कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रियंका की शक्ल देख कर लोग वोट दें इसके लिए राहुल गांधी ने उन्हें आगे किया है.

notice copy
नोटिस

राहुल गांधी पर दिए बयान पर बवाल

आपको बता दें कि इससे पहले सत्तपाल सिंह सत्ती कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए विवाद में रह चुके हैं. इसके लिए भी उन्हें नोटिस जारी हुआ है. कांग्रेस ने प्रदेशभर में सत्ती के पूतले जला कर प्रदर्शन किया.

सोलन में राहुल गांधी पर बयानबाजी करते सतपाल सत्ती

इस बयान पर सफाई देते हुए सत्तपाल सत्ती ने कहा कि वे मंच से राहुल गांधी पर सोशल मीडिया पर किए गए एक कॉमेंट को पढ़ रहे थे. हालांकि पहले उन्होंने भाषण देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहने वाले राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया में कई तरह की टिप्पणियां है जिसे वे मंच से नहीं बोल सकते, लेकिन बाद में उन्होंने आखिरकार वो कॉमेंट् पढ़ दिया, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मां की गाली लिखी गई थी.

इस बात ने तूल पकड़ा और कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए और सत्ती के खिलाफ कार्रवाई की. प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने सत्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

राधास्वामियों पर दिए बयान पर भी घिरे सत्ती

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंच से प्रयोग में ला रही भाषा के लिए हर तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक बयान पर कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा. दरअसल मंच से चुनाव की बात करते हुए सत्तपाल सत्ती ने डेरा ब्यास को लेकर टिप्पणी कर दी. यहां भी सत्ती लोकल भाषा ही बोल रहे थे और इस बयान पर भी कांग्रेस ने खूब बवाल काटा.

मुकेश अग्निहोत्री और राधा स्वामी डेरा पर बयानबाजी करते सतपाल सत्ती

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस बयान को सत्ती की बड़ी गलती बताया और कहा कि समाज सुधार कार्यों में डेरा ब्यास अच्छा काम कर रहा है और इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय हैं.

हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख सतपाल सत्ती ने माफी मांगी है. अपने पहले के बयान से पलटते हुए सत्ती ने कहा कि राधास्वामी समाज सुधार कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और जातिवाद और नशे जैसी कुरीतियों से लड़ रहे हैं.

ऊना: हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंच पर इस्तेमाल कर रहे भाषा के लिए सवालों के घेरे में आ गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद अब सतपाल सत्ती कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद से घिर गए हैं.

priyanka gandhi and satpal satti
प्रियंका गांधी और सतपाल सत्ती (डिजाइन फोटो)

सोशल मीडिया पर भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ये वीडियो वायरल हो रही है. इस बयान को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत दी थी. जिसके बाद अभद्र टिप्पणी के लिए निर्वाचन अधिकारी अंब ने सत्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

सतपाल सत्ती

वीडियो में सत्तपाल सत्ती कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर टिप्पणी कर रहे हैं. सत्ती उनके पहनावे को लेकर मंच से बोलते नजर आ रहे हैं. सत्ती वीडियो में कह रहे हैं कि प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के लिए अपना पहनावा बदल लिया है जबकि पहले वे जीन्स में दिखती थी. सत्ती मंच से लोकल बोली में प्रियंका गांधी पर टिप्पणी कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रियंका की शक्ल देख कर लोग वोट दें इसके लिए राहुल गांधी ने उन्हें आगे किया है.

notice copy
नोटिस

राहुल गांधी पर दिए बयान पर बवाल

आपको बता दें कि इससे पहले सत्तपाल सिंह सत्ती कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए विवाद में रह चुके हैं. इसके लिए भी उन्हें नोटिस जारी हुआ है. कांग्रेस ने प्रदेशभर में सत्ती के पूतले जला कर प्रदर्शन किया.

सोलन में राहुल गांधी पर बयानबाजी करते सतपाल सत्ती

इस बयान पर सफाई देते हुए सत्तपाल सत्ती ने कहा कि वे मंच से राहुल गांधी पर सोशल मीडिया पर किए गए एक कॉमेंट को पढ़ रहे थे. हालांकि पहले उन्होंने भाषण देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहने वाले राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया में कई तरह की टिप्पणियां है जिसे वे मंच से नहीं बोल सकते, लेकिन बाद में उन्होंने आखिरकार वो कॉमेंट् पढ़ दिया, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मां की गाली लिखी गई थी.

इस बात ने तूल पकड़ा और कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए और सत्ती के खिलाफ कार्रवाई की. प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने सत्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

राधास्वामियों पर दिए बयान पर भी घिरे सत्ती

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंच से प्रयोग में ला रही भाषा के लिए हर तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक बयान पर कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा. दरअसल मंच से चुनाव की बात करते हुए सत्तपाल सत्ती ने डेरा ब्यास को लेकर टिप्पणी कर दी. यहां भी सत्ती लोकल भाषा ही बोल रहे थे और इस बयान पर भी कांग्रेस ने खूब बवाल काटा.

मुकेश अग्निहोत्री और राधा स्वामी डेरा पर बयानबाजी करते सतपाल सत्ती

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस बयान को सत्ती की बड़ी गलती बताया और कहा कि समाज सुधार कार्यों में डेरा ब्यास अच्छा काम कर रहा है और इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय हैं.

हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख सतपाल सत्ती ने माफी मांगी है. अपने पहले के बयान से पलटते हुए सत्ती ने कहा कि राधास्वामी समाज सुधार कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और जातिवाद और नशे जैसी कुरीतियों से लड़ रहे हैं.

ऊना
अभद्र टिप्पणियों चलते फिर से विवाद में घिरे  सतपाल सत्ती, निर्वाचन अधिकारी अम्ब ने जारी किया कारण बताओ नोटिस।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की समस्याएं कम होने की नाम नहीं ले रही है। अभद्र टिप्पणियों के चलते सतपाल सिंह सत्ती एक और विवाद में घिर गए हैं। अब निर्वाचन अधिकारी अम्ब  ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दरअसल 14 अप्रैल को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भंजाल गांव में भाजपा का एक सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन में सतपाल सिंह सत्ती ने मंच से कांग्रेस की
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर कुछ लोगों ने निर्वाचन अधिकारी अम्ब के पास उनकी शिकायत की थी। इसी
के चलते निर्वाचन अधिकारी अम्ब  ने उन्हें यह नोटिस जारी किया है। सतपाल सिंह सत्ती कुछ दिन पूर्व भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पहले ही विवादों में घिरे हुए हैं। अब नए विवाद के चलते चुनावी सरगर्मियां के बीच उनकी समस्याएं और बढ़ती नजर आ रही हैं।

उधर, इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी अम्ब तारूल एस रवीश ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती
के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिसके चलते उन्हें दो दिन के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का मौका दिया गया है।

सतपाल सत्ती द्वारा दिये गए ब्यान का वीडियो --
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.