ETV Bharat / state

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से ऊना पहुंचा नगर कीर्तन, संगतों ने किया जोरदार स्वागत - Nankana Sahib

गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश दिवस को समर्पित उनके जन्म स्थान पकिस्तान के ननकाना साहिब से 1 अगस्त को चला नगर कीर्तन गुरुवार देव भूमि हिमाचल पहुंचा. नगर कीर्तन का जगह जगह संगतों ने जोरदार स्वागत किया.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से ऊना पहुंचा नगर कीर्तन
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:50 PM IST

ऊना: पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब से अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन गुरुवार को ऊना पहुंचा. ऊना के प्रवेश द्वार पोलियां से लेकर मैहतपुर तक नगर कीर्तन का जगह जगह संगतों ने जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश दिवस को समर्पित उनके जन्म स्थान पकिस्तान के ननकाना साहिब से 1 अगस्त को चला नगर कीर्तन देव भूमि हिमाचल पहुंचा. 6 अगस्त को ऊना में पहुंचने वाले नगर कीर्तन के देरी से पहुंचने पर भी संगतों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से ऊना पहुंचा नगर कीर्तन

नगर कीर्तन पंजाब के जेजों से होते हुए हिमाचल के प्रवेश द्वार पोलियां से जिला ऊना में प्रवेश किया. गुरु नानक देव जी के वंशजों की बसाई ऊना नगरी में पहुंचने पर संगतों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया. किला बाबा साहिब सिंह बेदी में नगर कीर्तन पहुंचने पर गुरु नानक देव जी के वंशजों की तरफ से परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया.

वहीं, गुरु नानक देव के वंशज बाबा साहिब सिंह बेदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के जन्म अस्थान से चलकर नगर कीर्तन ऊना पहुंचना बहुत ही हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि संगतों को गुरु नानक देव जी के संदेश को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

ये भी पढ़े: खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर रहेगी सीसीटीवी से नजर, वीडियो वायरल कर नगर निगम लगाएगी जुर्माना

ऊना: पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब से अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन गुरुवार को ऊना पहुंचा. ऊना के प्रवेश द्वार पोलियां से लेकर मैहतपुर तक नगर कीर्तन का जगह जगह संगतों ने जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश दिवस को समर्पित उनके जन्म स्थान पकिस्तान के ननकाना साहिब से 1 अगस्त को चला नगर कीर्तन देव भूमि हिमाचल पहुंचा. 6 अगस्त को ऊना में पहुंचने वाले नगर कीर्तन के देरी से पहुंचने पर भी संगतों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से ऊना पहुंचा नगर कीर्तन

नगर कीर्तन पंजाब के जेजों से होते हुए हिमाचल के प्रवेश द्वार पोलियां से जिला ऊना में प्रवेश किया. गुरु नानक देव जी के वंशजों की बसाई ऊना नगरी में पहुंचने पर संगतों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया. किला बाबा साहिब सिंह बेदी में नगर कीर्तन पहुंचने पर गुरु नानक देव जी के वंशजों की तरफ से परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया.

वहीं, गुरु नानक देव के वंशज बाबा साहिब सिंह बेदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के जन्म अस्थान से चलकर नगर कीर्तन ऊना पहुंचना बहुत ही हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि संगतों को गुरु नानक देव जी के संदेश को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

ये भी पढ़े: खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर रहेगी सीसीटीवी से नजर, वीडियो वायरल कर नगर निगम लगाएगी जुर्माना

Intro:स्लग -- पाकिस्तान के ननकाना साहिब से ऊना पहुंचा अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन, नगर कीर्तन का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत, 48 घंटे की देरी से पहुंचने के बाबजूद भी श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह।Body:एंकर -- पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से रवाना हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचा। ऊना के प्रवेश द्वार पोलियाँ से लेकर मैहतपुर तक नगर कीर्तन का जगह जगह संगतों ने जोरदार स्वागत किया। नगर कीर्तन 6 अगस्त को ऊना पहुंचना था लेकिन 48 घंटे देरी से पहुँचने के बाबजूद भी संगतों में उत्साह कम नहीं हुआ। गुरु नानक देव जी के वंशजों द्वारा बसाये गए ऊना नगर में गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरवजोत सिंह बेदी जी ने परिवार और संगतों के पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। वहीँ नेताओं ने भी नगर कीर्तन के स्वागत के लिए अपनी हाजिरी लगवाई।

वी ओ -- श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश दिवस को समर्पित श्री गुरु नानक देव जी के जन्म अस्थान पकिस्तान के श्री ननकाना साहिब से 1 अगस्त को चला नगर कीर्तन देव भूमि हिमाचल पहुंचा । 6 अगस्त को ऊना में पहुँचने वाले नगर कीर्तन के देरी से पहुँचने पर भी संगतों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और गुरु के दीदार के लिए संगतें विभिन्न स्थानों पर आँखें बिछाई इन्तजार करती रही। नगर कीर्तन ने पंजाब के जेजों से होते हुए हिमाचल के प्रवेश द्वार पोलियाँ से जिला ऊना में प्रवेश किया। गुरु नानक देव जी के वंशजो की बसाई ऊना नगरी में पहुँचने पर गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी, बाबा अमरजोत सिंह जी बेदी व संगतों ने नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। किला बाबा साहिब सिंह जी बेदी में नगर कीर्तन पहुँचने पर गुरु नानक देव जी के वंशजों की तरफ से परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया । श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को रूमाला भेंट किया गया व पांच प्यारों, निशानची को सिरोपा भेंट कर सम्मान किया गया। हिमाचल के प्रवेश द्वार पोलियाँ,पुबोवाल, पालकवाह, हरोली, रामपुर, ऊना, देहलां, मेहतपुर व् अन्य स्थानों पर नगर कीर्तन के स्वागती गेट बनाए गए थे व् विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए।

बाइट -- बाबा सर्वजोत सिंह बेदी (गुरु नानक देव जी के वंशज)
NAGAR KIRTAN 4
वहीं गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा साहिब सिंह जी बेदी ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि गुरु नानक देव जी के जन्म अस्थान से चलकर नगर कीर्तन ऊना पहुंचा है। उन्होंने कहा कि संगतों को गुरु नानक देव जी के संदेश को अपने जीवन में उतारना चाहिएConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.