ETV Bharat / state

धर्मशाला सीट से टिकट के लिए बेटे की दावेदारी पर किशन कपूर का बड़ा बयान, कही ये बात - धर्मशाला

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35A हटाये जाने के बाद संसद में हिमाचल से धारा-118 हटाए जाने को लेकर ओवैसी और सुखबीर बादल के बयानों पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि अनुच्छेद-370 और धारा-118 में दिन रात का अंतर है.

Kishan Kapoor
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 12:10 PM IST

ऊना: कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद किशन कपूर की निगाह अब धर्मशाला उपचुनाव पर है. उपचुनाव में बेटे की दावेदारी को लेकर किशन कपूर ने कहा किसी का रिश्तेदार होना गुनाह नहीं फील्ड में काम करने वाले को ही टिकट मिलेगा.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35A हटाये जाने के बाद संसद में हिमाचल से धारा-118 हटाए जाने को लेकर ओवैसी और सुखबीर बादल के बयानों पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि अनुच्छेद-370 और धारा-118 में दिन रात का अंतर है.

अनुच्छेद-370 और धारा-118 पर बोले किशन कपूर.

पढ़ेंः जयराम सरकार ने फिर बदले 20 अफसर, आधी रात 14 IAS और 6 HAS अफसर इधर-उधर

कपूर ने कहा कि ओवैसी कांग्रेस की भाषा बोलते हैं. वहीं, अपने ही गठबंधन वाले अकाली दल के सुखबीर बादल के बयान पर कपूर कुछ भी कहने से बचते रहे. कपूर ने कहा कि हिमाचल में नौकरी करने वालों और लंबे समय तक हिमाचल में रहने वालों को घर बनाने के लिए धारा-118 की अनुमति के बाद भूमि मिल जाती है.

कपूर ने कहा कि सरकारों ने भी निवेश को आकर्षित करने के लिए समय समय पर 118 में संशोधन भी किये है, लेकिन कश्मीर और हिमाचल को एक साथ जोड़ना उचित नहीं है.

बेटे को टिकट दिए जाने पर क्या बोले किशन कपूर?
किशन कपूर के सांसद बनने के बाद खाली हुई धर्मशाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बेटे की उम्मीदवारी पर सीधे तौर पर तो किशन कपूर कुछ नहीं बोले, लेकिन इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गए.

कपूर ने कहा कि किसी का रिश्तेदार होना कोई गुनाह नहीं है अगर कोई फील्ड में काम करता होगा और मैरिट के आधार पर कोई आगे बढ़ता है तो उसके कदम कैसे रोके जा सकते हैं.

धर्मशाला से बेटे को टिकट दिए जाने पर बोले किशन कपूर.

जयराम सरकार पर अफसर शाही हावी होने के लग रहे आरोपो को सांसद ने कांग्रेस का शिगूफा बताया. कपूर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है. कपूर ने कहा कि सर्वे में जयराम ठाकुर देश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.

वहीं, कपूर ने भाजपा के बीच चल रही अंदरूनी खींचतान पर भी अपनी बात रखी. रमेश ध्वाला और इंदु गोस्वामी के जरिये खुलकर सामने आई भाजपा की लड़ाई को किशन कपूर ने हल्का मतभेद बताया और शीघ्र ही इसके सुलझने की बात भी कही.

ये भी पढ़ेंः वॉलीबॉल खेल प्रशिक्षण जम्मू बदलने पर भड़के राठौर, सरकार पर लगाए जनता के साथ धोखे के आरोप

ऊना: कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद किशन कपूर की निगाह अब धर्मशाला उपचुनाव पर है. उपचुनाव में बेटे की दावेदारी को लेकर किशन कपूर ने कहा किसी का रिश्तेदार होना गुनाह नहीं फील्ड में काम करने वाले को ही टिकट मिलेगा.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35A हटाये जाने के बाद संसद में हिमाचल से धारा-118 हटाए जाने को लेकर ओवैसी और सुखबीर बादल के बयानों पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि अनुच्छेद-370 और धारा-118 में दिन रात का अंतर है.

अनुच्छेद-370 और धारा-118 पर बोले किशन कपूर.

पढ़ेंः जयराम सरकार ने फिर बदले 20 अफसर, आधी रात 14 IAS और 6 HAS अफसर इधर-उधर

कपूर ने कहा कि ओवैसी कांग्रेस की भाषा बोलते हैं. वहीं, अपने ही गठबंधन वाले अकाली दल के सुखबीर बादल के बयान पर कपूर कुछ भी कहने से बचते रहे. कपूर ने कहा कि हिमाचल में नौकरी करने वालों और लंबे समय तक हिमाचल में रहने वालों को घर बनाने के लिए धारा-118 की अनुमति के बाद भूमि मिल जाती है.

कपूर ने कहा कि सरकारों ने भी निवेश को आकर्षित करने के लिए समय समय पर 118 में संशोधन भी किये है, लेकिन कश्मीर और हिमाचल को एक साथ जोड़ना उचित नहीं है.

बेटे को टिकट दिए जाने पर क्या बोले किशन कपूर?
किशन कपूर के सांसद बनने के बाद खाली हुई धर्मशाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बेटे की उम्मीदवारी पर सीधे तौर पर तो किशन कपूर कुछ नहीं बोले, लेकिन इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गए.

कपूर ने कहा कि किसी का रिश्तेदार होना कोई गुनाह नहीं है अगर कोई फील्ड में काम करता होगा और मैरिट के आधार पर कोई आगे बढ़ता है तो उसके कदम कैसे रोके जा सकते हैं.

धर्मशाला से बेटे को टिकट दिए जाने पर बोले किशन कपूर.

जयराम सरकार पर अफसर शाही हावी होने के लग रहे आरोपो को सांसद ने कांग्रेस का शिगूफा बताया. कपूर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है. कपूर ने कहा कि सर्वे में जयराम ठाकुर देश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.

वहीं, कपूर ने भाजपा के बीच चल रही अंदरूनी खींचतान पर भी अपनी बात रखी. रमेश ध्वाला और इंदु गोस्वामी के जरिये खुलकर सामने आई भाजपा की लड़ाई को किशन कपूर ने हल्का मतभेद बताया और शीघ्र ही इसके सुलझने की बात भी कही.

ये भी पढ़ेंः वॉलीबॉल खेल प्रशिक्षण जम्मू बदलने पर भड़के राठौर, सरकार पर लगाए जनता के साथ धोखे के आरोप

Intro:स्लग -- उपचुनाव में बेटे को टिकट पर बोले सांसद किशन कपूर, कहा किसी का रिश्तेदार होना कोई गुनाह नही, मेरिट के आधार पर आगे बढ़ने वालो के कैसे रोकेंगे कदम, कहा 370 और 118 में दिन रात का अंतर, कहा सरकार पर अफसर शाही हावी होने के आरोप निराधार, पार्टी और सरकार में खटपट पर भी बोले कपूर, कहा पति पत्नी में भी होते है मतभेद, कहा कमी में जल्द होगा सुधार ।Body:एंकर -- कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद सांसद किशन कपूर की निगाह अब धर्मशाला उपचुनाव पर है। उपचुनाव में बेटे की दावेदारी को लेकर किशन कपूर ने कहा किसी का रिश्तेदार होना गुनाह नही फील्ड में काम करने वाले को ही टिकट मिलेगा। वहीं कश्मीर से 370 हटाये जाने के बाद हिमाचल से 118 हटाने को लेकर उठ रही आवाज पर किशन कपूर ने कहा कि 370 और 118 में दिन रात का अंतर है। कपूर ने प्रदेश सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी होने के आरोपो को भी सिरे से खारिज किया है। वहीं रमेश धवाला और इंदु गोस्वामी के जरिये खुलकर सामने आई भाजपा की लड़ाई को किशन कपूर ने हल्का मतभेद बताया और शीघ्र ही इसके सुलझने की बात भी कही।

वी ओ 1 -- जम्मू कश्मीर से 370 और 35A हटाये जाने के बाद संसद में हिमाचल से 118 हटाए जाने को लेकर ओवैसी और सुखबीर बादल के बयानों पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि 370 और 118 में दिन रात का अंतर है । कपूर ने कहा कि ओवैसी कांग्रेस की भाषा बोलते है । वहीं अपने ही गठबंधन वाले अकाली दल के सुखबीर बादल के बयान पर कपूर कुछ भी कहने से बचते रहे। कपूर ने कहा कि हिमाचल में नौकरी करने वालों और लंबे समय तक हिमाचल में रहने वालों को घर बनाने के लिए 118 की अनुमति के बाद भूमि मिल जाती है और सरकारों ने निवेश को आकर्षित करने के लिए समय समय पर 118 में संशोधन भी किये है । लेकिन कश्मीर और हिमाचल को एक साथ जोड़ना उचित नही है ।

बाइट -- किशन कपूर (सांसद)
KISHAN KAPOOR 2

बाइट -- किशन कपूर (सांसद)
KISHAN KAPOOR 3
वहीं जयराम सरकार पर अफसर शाही हावी होने के लग रहे आरोपो को सांसद किशन कपूर ने कांग्रेस का शिगूफा बताया है । कपूर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है । कपूर ने कहा कि सर्वे में जयराम ठाकुर देश में दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय मुख्यमंत्री है । कपूर ने कहा कि कांग्रेस ऐसे शिगूफे छोड़कर सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है ।

बाइट -- किशन कपूर (सांसद)
KISHAN KAPOOR 4

वहीं पिछले कुछ दिनों में रमेश धवाला और इंदु गोस्वामी के मामलों से सामने आई भाजपा में खटपट को किशन कपूर ने मात्र मामूली मतभेद बताया । कपूर ने कहा कि मतभेद तो पति और पत्नी में भी हो जाते है । कपूर ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और ऐसे में हल्के फुल्के मतभेद होते है और उन्हें सुधार भी लिया जाता है । कपूर ने कहा कि अब की बार भी कोई कमी होगी तो उसको सुधार लिया जाएगा ।

बाइट -- किशन कपूर (सांसद)
KISHAN KAPOOR 5

वहीं किशन कपूर के सांसद बनने के बाद खाली हुई धर्मशाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बेटे की उम्मीदवारी पर सीधे तौर पर तो किशन कपूर कुछ नही बोले लेकिन इशारों इशारों में कई कुछ कह गए । कपूर ने कहा कि किसी का रिश्तेदार होना कोई गुनाह नही है अगर कोई फील्ड में काम करता होगा और मेरिट के आधार पर कोई आगे बढ़ता है तो उसके कदम कैसे रोके जा सकते है
Conclusion:Note सेहत ठीक न होने के चलते वीओ नही दे पाऊंगा। कृपया सहयोग करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.