ETV Bharat / state

चिन्तपूर्णी दरबार पहुंचे विधायक बलबीर चौधरी, लाइन में लग कर किये दर्शन - विधायक बलबीर चौधरी

स्थानीय विधायक बलबीर चौधरी ने आज लाईन में खड़े होकर माता चिंतपूर्णी के दरबार में हाजरी लगवाई.स्थानीय विधायक ने आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लग कर मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर एक मिसाल पेश की है. उन्होंने लिफ्ट वाली तरफ से न जाकर लाइन में लगकर माता के दर्शन किए.

MLA Balbir Chaudhary reached Chintpurni temple
फोटो.
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:51 PM IST

ऊना: स्थानीय विधायक बलबीर चौधरी ने आज लाइन में खड़े होकर माता चिंतपूर्णी के दरबार में हाजरी लगाई. उन्होंने यहां पहुंच कर शीश नवाया और मां का आशीर्वाद लिया.

आम श्रद्धालुओं की तरह किये दर्शन

जहां अधिकतर श्रद्धालु चिंतपूर्णी पहुंच कर सिफारिशों से वीआईपी सुख सुविधाओं को पाकर मां के दर्शन करने आते हैं वहीं स्थानीय विधायक ने आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लग कर मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर एक मिसाल पेश की है. उन्होंने लिफ्ट वाली तरफ से न जाकर लाइन में लगकर माता के दर्शन किए. उन्होंने बताया कि मन में इच्छा थी कि सीधे रास्ते से ही आकर लाइन में लग दर्शन कर पाऊं और कुछ समय इस तरह से माता के चरणों में व्यतीत कर पाऊं.

लाइनों में लगकर विधायक ने किया बारी का इंतजार

हालांकि भीड़ कम थी और मंदिर परिसर क्षेत्र में लगी लाइनों में लगकर विधायक ने अपनी बारी का इंतजार किया और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कोविड काल में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! यहां जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार

ऊना: स्थानीय विधायक बलबीर चौधरी ने आज लाइन में खड़े होकर माता चिंतपूर्णी के दरबार में हाजरी लगाई. उन्होंने यहां पहुंच कर शीश नवाया और मां का आशीर्वाद लिया.

आम श्रद्धालुओं की तरह किये दर्शन

जहां अधिकतर श्रद्धालु चिंतपूर्णी पहुंच कर सिफारिशों से वीआईपी सुख सुविधाओं को पाकर मां के दर्शन करने आते हैं वहीं स्थानीय विधायक ने आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लग कर मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर एक मिसाल पेश की है. उन्होंने लिफ्ट वाली तरफ से न जाकर लाइन में लगकर माता के दर्शन किए. उन्होंने बताया कि मन में इच्छा थी कि सीधे रास्ते से ही आकर लाइन में लग दर्शन कर पाऊं और कुछ समय इस तरह से माता के चरणों में व्यतीत कर पाऊं.

लाइनों में लगकर विधायक ने किया बारी का इंतजार

हालांकि भीड़ कम थी और मंदिर परिसर क्षेत्र में लगी लाइनों में लगकर विधायक ने अपनी बारी का इंतजार किया और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कोविड काल में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! यहां जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.