ऊना: जिला ऊना के चराडा में पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पशु फीड में मिलावट को दंडनीय अपराध बनाया जाएगा. पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार पशु फीड में मिलावट करने को दंडनीय अपराध बनाने जा रही है.
मंत्री कंवर ने कहा कि कुछ कंपनियां पशु फीड में यूरिया की मिलावट कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे में सख्त कानून बनाया जाएगा. मामले में दोषी पाए जाने पर सजा का प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फीड को जांचने के लिए प्रयोगशालाएं भी बनाई जाएंगी, जहां फीड के सैंपल को जांचा जाएगा. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर में करमाली, जसाणा, अरलू और सुकड़ियाल ग्राम पंचायत के किसानों ने भाग लिया. इस दौरान किसानों ने विशेषज्ञों से पशु पालन के गुर सीखे. साथ ही किसानों को पशुओं के आहार उनमें होने वाले रोगों की रोकथाम और पशु स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गरीब का जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. बकरियां और देसी गाय किसानों को सब्सिडी पर दी जा रही है, ताकि किसानों की आय दोगुनी की जा सके. साथ ही गरीब परिवारों को आजीविका का एक अच्छा साधन मिल सके.