ऊना: जिले के बंगाणा उपमंडल में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 17 साल की पीड़ित छात्रा से एक होटल में दुष्कर्म (Minor raped in Una) किया गया. आरोपी ने नाबालिग का वीडियो भी वायरल (Rape case in UNA) कर दिया, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा की उम्र 17 साल है.
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती- पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत होती रहती थी. इस बीच आरोपी युवक और छात्रा की दो से तीन बार मुलाकात भी हो चुकी थी. पीड़िता का आरोप है कि 9 मार्च 2022 को आरोपी ने उसे बंगाणा बुलाया. जिसके बाद आरोपी छात्रा बहला फुसलाकर एक होटल में ले गया. जहां उसने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. जबकि इसकी जानकारी पीड़ित को नहीं थी
आरोपी ने वीडियो किया वायरल- पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने ये वीडियो वायरल कर दिया. छात्रा को इस वीडियो की जानकारी अपने परिचितों से मिली. जिसके बाद परिजन महिला पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पुलिस का क्या कहना है- पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. ऊना में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में डीएसपी हरोली अनिल पटियाल (DSP Haroli Anil Patial) ने बताया कि पुलिस मामले में तमाम तथ्यों की जांच कर रही है. घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 376, पोक्सो एक्ट की धारा 4 और इसके अतिरिक्त आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस उस होटल का रिकॉर्ड खंगालने भी पहुंची, जहां आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर AAP का तंज, 'हर जगह FREE का मजाक उड़ाने वाले, चुनाव आने पर अपना रहे केजरीवाल मॉडल'