ऊना: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से बुधवार को एक विशेष कैंप का बंगाणा में आयोजन किया गया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. साथ ही कैंप में पहुंचे लोगों को प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायतार्थ वस्तुएं प्रदान की.
इस कैंप में दिव्यांग बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को भी कृत्रिम अंग और सहायतार्थ उपकरण प्रदान किए गए. कैंप में पहुंचे दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण भी प्रदान किए गए. जिससे वह अपना जीवन यापन सरलता से कर सकें. जिन बुजुर्गों के दांत नहीं हैं, उन्हें मुस्कान योजना के तहत दांत ही लगवाने का प्रबंध किया गया है. दिव्यांगों और बुजुर्गों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, लाठी और हियरिंग एड के साथ-साथ चश्मे और अन्य उपकरण भी प्रदान किए गए हैं.
आवास योजन के लिए 13 हजार लोग चयनित
इस दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इसी शिविर के दौरान ऐसे लोगों को भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया है, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं. वहीं, वंचित वर्ग से हुनरमंद युवतियों को सिलाई मशीनें भी प्रदान की गई. करीब 13 हजार ऐसे लोगों को चयनित किया गया है, जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है. ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर मकान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. ऐसे लोगों को पहले जहां 1.30 लाख रुपये दिए जाते थे, अब उन्हें डेढ़ लाख रुपए की मदद प्रदान की जा रही है.
शगुन योजना और बुजुर्गों को पेंशन
इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा गरीब वर्ग की युवतियों की शादी के लिए शगुन योजना का भी आरंभ किया गया है, जिसमें उन्हें सरकार की तरफ से 31 हजार रुपये सहायता के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार द्वारा 65 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर की महिलाओं को एक हजार प्रतिमाह पेंशन देने का भी निर्णय लिया गया है.
पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, रिटायर्ड फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल