ऊना: जिला मुख्यालय में पांच जगहों पर होगी भूकंप आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल 11 जुलाई को आयोजित होगी. उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय में पांच स्थानों पर ड्रिल की जाएगी, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि आपदा के समय हम कितनी तीव्रता व समझदारी के साथ जान-माल के नुकसान को कम कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त उप-मंडल स्तर पर भी मॉक ड्रिल आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें: यहां भी सिरमौर: ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसपी दिवाकर शर्मा, एएसपी विनोद धीमान, एसडीएम तोरुल एस रवीश, डॉ. सुरेश जसवाल, गौरव चौधरी, सहायक आयुक्त रेखा कुमारी, सीएमओ डॉ. रमन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी, डीएफओ यशुदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: BPL मुक्त होने की ओर हिमाचल! हमीरपुर की इस पंचायत के सभी लोग गरीबी रेखा से ऊपर