ऊनाः जिला ऊना के भाजपा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया रविवार को सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई. जिला चुनाव प्रभारी विजयपाल सोहारू की देखरेख में हुए जिला भाजपा अध्यक्ष के चुनाव में मनोहर लाल शर्मा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया.
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती और पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर सहित मौजूद रहे. मनोहर लाल पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर की गृह विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष रह चुके है और वीरेंद्र कंवर के खासमखास में उनकी गिनती होती है.
मनोहर लाल ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का दावा किया. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि देहरा को छोड़ सभी जिलों के अध्यक्ष चुन लिए गए है और जल्द ही भाजपा देहरा का चुनाव करवाकर प्रदेश स्तरीय चुनाव प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी.