ETV Bharat / state

होटल के कमरे में खून से लथपथ मिला दिल्ली के कपड़ा कारोबारी का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

ऊना रोड़ पर स्थित एक निजी होटल के कमरे में दिल्ली के कारोबारी का खून से लथपथ शव मिला. निरीक्षण के दौरान पुलिस को मिला सुसाइड नोट.

होटल के कमरे में पड़ा मृतक का शव
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 7:50 PM IST

ऊना: अम्ब कस्बे के ऊना रोड़ पर स्थित एक निजी होटल के कमरे में दिल्ली के एक कारोबारी द्वारा हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है.

मृतक कारोबारी की पहचान अजय बाली (52) पुत्र जीएम बाली निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अजय बाली रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करता था और कारोबार के सिलसिले में अक्सर अम्ब आया करता था. इसी के चलते वे सोमवार को भी अम्ब आया हुआ था और उसी होटल में रूका हुआ था, जिसमें वे हमेशा रूकता था.

man found dead in hotel room in una
होटल के कमरे में पड़ा मृतक का शव

मंगलवार रात को होटल के स्टाफ ने रात करीब 10.30 बजे बाली के कमरे में खाना दिया था. खाना खाने के बाद बाली ने बर्तन दरवाजे के बाहर ही रखे हुए थे. बुधवार को दोपहर तक बाली अपने कमरे से बाहर नहीं आया. रेगुलर ग्राहक होने के चलते होटल प्रबंधन को भी ऐसी किसी हरकत का अंदाजा नहीं हुआ.

दोपहर बाद करीब 1.30 बजे उसके साथ अम्ब से ही कारोबार करने वाला कारोबारी होटल में पहुंचा. इसी दौरान कारोबारी ने जब अजय बाली से मिलने के लिए कमरे का दरवाजा खोला तो उसने देखा कि सारा कमरा खून से सना हुआ था और अजय बाली खून से लथपथ बेड पर मृत पड़ा था. जिस पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस थाना अम्ब में दी.

man found dead in hotel room in una
होटल के कमरे में पड़ा मृतक का शव

वहीं, निरीक्षण करने पर पुलिस को कमरे से चाकू, ब्लेड और एक सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट मृतक ने अपने भाई को लिखा है. उसने लिखा है कि उसके सिर पर कर्जा होने के चलते वो परेशानी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में उसका जिंदा रहना आसान नहीं है, इसलिए वे अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है. उसके मरने के बाद वे उसके बच्चों व परिवार का ध्यान रखें.

वहीं, थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है और इस संबंध में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

ऊना: अम्ब कस्बे के ऊना रोड़ पर स्थित एक निजी होटल के कमरे में दिल्ली के एक कारोबारी द्वारा हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है.

मृतक कारोबारी की पहचान अजय बाली (52) पुत्र जीएम बाली निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अजय बाली रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करता था और कारोबार के सिलसिले में अक्सर अम्ब आया करता था. इसी के चलते वे सोमवार को भी अम्ब आया हुआ था और उसी होटल में रूका हुआ था, जिसमें वे हमेशा रूकता था.

man found dead in hotel room in una
होटल के कमरे में पड़ा मृतक का शव

मंगलवार रात को होटल के स्टाफ ने रात करीब 10.30 बजे बाली के कमरे में खाना दिया था. खाना खाने के बाद बाली ने बर्तन दरवाजे के बाहर ही रखे हुए थे. बुधवार को दोपहर तक बाली अपने कमरे से बाहर नहीं आया. रेगुलर ग्राहक होने के चलते होटल प्रबंधन को भी ऐसी किसी हरकत का अंदाजा नहीं हुआ.

दोपहर बाद करीब 1.30 बजे उसके साथ अम्ब से ही कारोबार करने वाला कारोबारी होटल में पहुंचा. इसी दौरान कारोबारी ने जब अजय बाली से मिलने के लिए कमरे का दरवाजा खोला तो उसने देखा कि सारा कमरा खून से सना हुआ था और अजय बाली खून से लथपथ बेड पर मृत पड़ा था. जिस पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस थाना अम्ब में दी.

man found dead in hotel room in una
होटल के कमरे में पड़ा मृतक का शव

वहीं, निरीक्षण करने पर पुलिस को कमरे से चाकू, ब्लेड और एक सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट मृतक ने अपने भाई को लिखा है. उसने लिखा है कि उसके सिर पर कर्जा होने के चलते वो परेशानी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में उसका जिंदा रहना आसान नहीं है, इसलिए वे अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है. उसके मरने के बाद वे उसके बच्चों व परिवार का ध्यान रखें.

वहीं, थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है और इस संबंध में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

ऊना
अम्ब कस्बे के ऊना रोड़ पर स्थित एक निजी होटल के कमरे में दिल्ली के एक कारोबारी द्वारा कर्ज से परेशान होकर अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक कारोबारी की पहचना अजय बाली(52) पुत्र जीएम बाली निबासी दिलशाद कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ऊना भेज दिया। पुलिस ने मृतक की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

जानकारी अनुसार अजय बाली रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करता था और कारोबार के सिलसिले में अकसर अम्ब आया करता था। इसी के चलते वह सोमवार को भी अम्ब आया हुआ था और उसी होटल में रुका हुआ, जिसमें वह पहले रुकता था। मंगलवार रात को होटल के स्टाफ ने रात करीब 10.30 बजे खाना कमरे में ही दिया था और अजय बाली ने खाना खाने के बाद बर्तन भी दरवाजे के बाहर ही रखे हुए थे। वुधवार को अजय बाली दोपहर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया। रेगुलर ग्राहक होने के चलते होटल प्रबंधन को भी ऐसी किसी हरकत का अंदाजा नही था। दोपहर
बाद करीब 1.30 बजे जब उसके साथ अम्ब से ही कारोबार करने वाला कारोबारी होटल में पहुंचा और उसने अजय बाली की बारे में पूछताछ की। उसके बाद जब उसने उसे बुलाने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खोला तो सारा कमरा खून से सना हुआ था और वह खून से लथपथ बेड पर मृत पड़ा हुआ था। जिस पर उन्होंने इसकी इसकी जानकारी पुलिस थाना अम्ब में दी।
निरीक्षण करने पर पुलिस को कमरे से चाकू, ब्लेड और एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसे उसने अपने भाई के नाम पर लिखा है कि उसके सर पर कर्जा होने के चलते वह परेशानी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में उसका जिंदा रहना आसान नहीं है। इसलिए वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। उसके मरने के बाद वह उसके बच्चों व परिवार का ध्यान रखे।

उधर थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज का कहना है कि  पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज करके मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और इस सम्बन्ध में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.