ऊना: जनता कर्फ्यू को लेकर रविवार को जहां सभी ओर सन्नाटा पसरा हुआ था. वहीं, दुबई में काम करने वाला एक युवक टैक्सी से ऊना के भरवाई पहुंच गया. सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी की महिला आरक्षी बबीता ठाकुर ने उसे रोक कर जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से मेहरपुर,गगरेट और अंब से होता हुआ भरवाई पहुंचा.
युवक हिमाचल प्रदेश के पालमपुर का रहने वाला है. वह दुबई में काम करता है. युवक शनिवार को दिल्ली से टैक्सी के माध्यम से घर लौट रहा था. वहीं उसकी दिल्ली एयरपोर्ट में युवक की थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई थी. उसके हाथ पर स्टैम्प लगी हुई थी. बता दें कि स्क्रीनिंग के दौरान युवक की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
महिला आरक्षी ने युवक की सारी डिटेल नोट कर युवक को देहरा पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, देहरा के थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया की भरवाई पुलिस ने उन्हें एक युवक सौंपा है. इस मामले को लेकर एसपी कांगड़ा और हेल्पलाइन नंबर 104 को अवगत कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मंडी में 3 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, DC ने की पुष्टि