ETV Bharat / state

Leopard Attack Una: तेंदुए ने किया युवती पर हमला, बाइक की आवाज सुन छोड़कर भागा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में तेंदुए ने एक युवती पर हमला कर दिया. गमीमत ये रही कि एक बाइक की आवाज सुनकर तेंदुआ डर गया और युवती को छोड़ भाग खड़ा हुआ. पढ़ें पूरी खबर... (Leopard Attack Una).

leopard attack in una
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 7:29 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के गांव अमलैहड़ में दिन दहाड़े तेंदुए ने एक युवती पर हमला कर दिया. तेंदुआ युवती को करीब 5 से 6 मीटर की दूरी पर घसीटता हुआ ले गया. इसी बीच बाइक की आवाज सुनने के बाद तेंदुआ युवती को छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया. युवती पर तेंदुए द्वारा हमला किए जाने की खबर के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को काबू करने की मांग उठाई है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को अमलैहड़ गांव की युवती डेरा बाबा रूद्रानंद अमलैहड़ के साथ ही सड़क के रास्ते कोई किताब लेने अपने पड़ोसी के घर जा रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे लगी झाड़ियों में छुपकर बैठे तेंदुए ने युवती पर हमला करते हुए काबू कर लिया. तेंदुआ युवती को घसीटता हुआ ले जा रहा था कि इसी दौरान सड़क से गुजर रहे बुलेट बाइक की आवाज सुनकर तेंदुए ने युवती को कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ भाग गया.

इस हमले में युवती को खरोचें आई हैं. सहमी हुई युवती घर पहुंची और पूरी बात बताई. युवती पर हुए हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तुरंत तेंदुए को पकड़ा जाए. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की ओर से बीओ लोहारा किशोरी लाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द ही पिंजरा लगाने की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों को घर में रहने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: जिस शिव मंदिर में सावन के पावन माह में भजनों की धुन पर लगते थे भंडारे, अब मरघट का मंजर, अपनों की पार्थिव देह के इंतजार में पथरा रही आंखें

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के गांव अमलैहड़ में दिन दहाड़े तेंदुए ने एक युवती पर हमला कर दिया. तेंदुआ युवती को करीब 5 से 6 मीटर की दूरी पर घसीटता हुआ ले गया. इसी बीच बाइक की आवाज सुनने के बाद तेंदुआ युवती को छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया. युवती पर तेंदुए द्वारा हमला किए जाने की खबर के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को काबू करने की मांग उठाई है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को अमलैहड़ गांव की युवती डेरा बाबा रूद्रानंद अमलैहड़ के साथ ही सड़क के रास्ते कोई किताब लेने अपने पड़ोसी के घर जा रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे लगी झाड़ियों में छुपकर बैठे तेंदुए ने युवती पर हमला करते हुए काबू कर लिया. तेंदुआ युवती को घसीटता हुआ ले जा रहा था कि इसी दौरान सड़क से गुजर रहे बुलेट बाइक की आवाज सुनकर तेंदुए ने युवती को कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ भाग गया.

इस हमले में युवती को खरोचें आई हैं. सहमी हुई युवती घर पहुंची और पूरी बात बताई. युवती पर हुए हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तुरंत तेंदुए को पकड़ा जाए. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की ओर से बीओ लोहारा किशोरी लाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द ही पिंजरा लगाने की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों को घर में रहने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: जिस शिव मंदिर में सावन के पावन माह में भजनों की धुन पर लगते थे भंडारे, अब मरघट का मंजर, अपनों की पार्थिव देह के इंतजार में पथरा रही आंखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.