ऊना: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सभी 5 ब्लॉक मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरोली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पेपर लीक मामले को बड़ा घोटाला करार (Congress protest in Una)दिया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के समय में यह दूसरी बार ऐसा हुआ.जब किसी परीक्षा से ठीक पहले पेपर ही लीक हो गया. सरकार के उपय यह बदनुमा दाग की तरह है.
एसआईटी पर सवाल: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एसआईटी में उन लोगों को शामिल किया गया, जिन्हें पेपर को लेकर जिम्मेदारियां दी गई थी. भर्ती प्रकिया से यह जुड़े हुए थे. इनपर ही पेपर को छपवाने से लेकर पहुंचाने तक की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब उन्हें ही एसआईटी में डाल दिया गया. जिन्होंने पहले जिम्मेदारी नहीं निभाई वह अब क्या करेंगे.
सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ा: इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के करीब 74 हजार युवा पुलिस में भर्ती होने के अरमान देख रहे थे, लेकिन सरकार के पेपर लीक घोटाले ने युवाओं के सपनों को तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में 8-8 लाख रुपए में परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र बेचा जाना निंदनीय कृत्य है.
जयराम को देना चाहिए इस्तीफा: उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब तमाम चीजों को खोदकर निकालने की बात करते हैं ,लेकिन पहले इस बात का पता लगाया जाए कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र को खरीदने वाले कौन लोग हैं और बेचने का काम किसने किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इस मसले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास कर रही, लेकिन कांग्रेस इस प्रकरण को किसी भी हाल में सरकार के दबाव तले दबने नहीं देगी. मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की.
ये भी पढ़ें :पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप