ऊना: शिक्षा ग्रांट के लिए आवेदन करने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. पूर्व सैनिकों के लिए मिलने वाली ग्रांट के लिए अब 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है. कोरोना महामारी के चलते सभी राज्यों/ शैक्षणिक बोर्डों द्वारा कक्षा एक से 9वीं और 11वीं की अंतिम परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में छात्रों को आंतरिक आंकलन के आधार पर पास और प्रोमोट किया जा रहा है.
उप निदेशक जिला ऊना सैनिक कल्याण मेजर रघबीर सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिकों के बच्चों/विध्वाओं को प्रदान की जाने वाली शिक्षा ग्रांट के लिए शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए आवेदकों को अंक तालिका अपलोड करने में छूट दी जा रही है. उन्होंने बताया कि आवेदकों को इसके लिए स्कूल द्वारा जारी इस आशय का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा. इसमें ये दर्शाया गया हो कि विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रोमोट किया गया है.
पात्र आवेदकों से अपील की गई है कि 30 नवंबर तक केंद्रीय सैनिक बोर्ड की बेवसाइट पर आवेदन करना सुनिश्चित कर लें. अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष नंबर 226090 पर संपर्क किया जा सकता है. उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर रघुवीर सिंह ने बताया कि जो छात्र इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे, उन्हें विभाग द्वारा मिलने वाली ग्रांट नहीं प्राप्त होगी . उन्होंने बताया कि समय रहते वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने पर ही ग्रांट प्राप्त होगी. इसके लिए विभाग के कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है.