ऊनाः हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने खाली पडे़ शास्त्री के पदों को भरने के निर्देश दिए हैं. शास्त्री अध्यापकों के 4 पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे. इन पदों के लिए 14 अगस्त को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना एवं रोजगार कार्यालय अंब में साक्षात्कार का आयोजन किया गया है.
उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना के संदीप गुप्ता ने बताया कि यह पद 2012 बैच के आधार पर भरे जाएंगे. हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी में शास्त्री अध्यापक के चार पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं.
उन्होंने बताया कि किसी भी अभ्यार्थी को अलग से कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा और उक्त बैच से संबंधित अन्य अभ्यार्थी का नाम रोजगार कार्यालय द्वारा प्रायोजित नहीं किया गया है, वे भी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थियों की सूची और काउंसलिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी विभाग की वेबसाइट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- अद्भुत हिमाचल: गद्दी समुदाय की है एक अलग पहचान, आज भी संजोए हुए है अपनी कला और संस्कृति