ETV Bharat / state

बंगाणा की रामगढ़ धार में वन माफिया कूट रहा 'चांदी', विभाग सोया कुंभकर्णी नींद! - खैर के मौछे बरामद

बंगाणा उपमंडल की रामगढ़ धार में खैर के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी चलाई जा रही है. कुछ दिन पहले भी विभाग ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध कटान को रोककर खैर के कुछ मौछे बरामद किये थे.

खैर के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 10:58 PM IST

ऊना: बंगाणा उपमंडल की रामगढ़ धार में खैर के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी चलाई जा रही है. कुछ दिन पहले भी विभाग ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध कटान को रोककर खैर के कुछ मौछे बरामद किये थे. बंगाणा के स्थानीय निवासी छोटूराम ने वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा है. उन्होंने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि बंगाणा उपमंडल के कोलका, बल्ह, सैली, मंदली, कटल इत्यादि क्षेत्रों में करीब एक हजार खेरों के पेड़ों का अवैध रूप से कटान किया गया है. जिससे सरकारी वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर लाखों रुपये की कमाई की जा रही है.

forest mafiya
खैर के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी

छोटूराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ ठेकेदार और वन विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से खैरों का अवैध कटान किया जा रहा है. जिससे वन माफिया खैरों के अवैध कटान से लाखों रुपये की कमाई कर रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. अगर विभाग के उच्च अधिकारियों ने वन माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की तो इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से की जाएगी.
खैर के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी

वन रैंज अधिकारी, रामगढ़ संदीप सेठी ने खैरों के अवैध कटान के बारे उनके पास शिकायत आई है जिस पर विभाग द्वारा मामले जांच की जायेगी.
आपको बता दें कि बंगाणा उपमंडल में पिछले कुछ दिनों में अवैध कटान और अवैध शिकार के कई मामले सामने आए हैं. जिस पर विभाग ने कुछ क्षेत्रों में सख्ती दिखाई जिससे अवैध कटान किये हुए खैर के करीब ढाई सौ मोछे बरामद किए हैं. उपमंडल में वन विभाग ने अवैध शिकार का मामला भी पकड़ा जिसमें एक व्यक्ति पर अवैध शिकार का मामला दर्ज है. छोटूराम ने विभाग से गुहार लगाई है कि मामले की गहनता से छानबीन की जाए और वन माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ऊना: बंगाणा उपमंडल की रामगढ़ धार में खैर के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी चलाई जा रही है. कुछ दिन पहले भी विभाग ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध कटान को रोककर खैर के कुछ मौछे बरामद किये थे. बंगाणा के स्थानीय निवासी छोटूराम ने वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा है. उन्होंने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि बंगाणा उपमंडल के कोलका, बल्ह, सैली, मंदली, कटल इत्यादि क्षेत्रों में करीब एक हजार खेरों के पेड़ों का अवैध रूप से कटान किया गया है. जिससे सरकारी वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर लाखों रुपये की कमाई की जा रही है.

forest mafiya
खैर के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी

छोटूराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ ठेकेदार और वन विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से खैरों का अवैध कटान किया जा रहा है. जिससे वन माफिया खैरों के अवैध कटान से लाखों रुपये की कमाई कर रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. अगर विभाग के उच्च अधिकारियों ने वन माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की तो इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से की जाएगी.
खैर के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी

वन रैंज अधिकारी, रामगढ़ संदीप सेठी ने खैरों के अवैध कटान के बारे उनके पास शिकायत आई है जिस पर विभाग द्वारा मामले जांच की जायेगी.
आपको बता दें कि बंगाणा उपमंडल में पिछले कुछ दिनों में अवैध कटान और अवैध शिकार के कई मामले सामने आए हैं. जिस पर विभाग ने कुछ क्षेत्रों में सख्ती दिखाई जिससे अवैध कटान किये हुए खैर के करीब ढाई सौ मोछे बरामद किए हैं. उपमंडल में वन विभाग ने अवैध शिकार का मामला भी पकड़ा जिसमें एक व्यक्ति पर अवैध शिकार का मामला दर्ज है. छोटूराम ने विभाग से गुहार लगाई है कि मामले की गहनता से छानबीन की जाए और वन माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
ऊना

बंगाणा की रामगढ़ धार में वन माफिया सक्रिय, वन माफिया कूट रहा चांदी, विभाग सोया कुंभकर्णी नींद।

बंगाणा उपमंडल की रामगढ़ धार में खैर के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। कुछ दिन पहले भी विभाग ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध कटान को रोककर खैर के कुछ मौछे बरामद किये थे। बंगाणा के स्थानीय निवासी छोटूराम ने वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि बंगाणा उपमंडल के कोलका, बल्ह, सैली, मंदली, कटल इत्यादि क्षेत्रों में करीब एक हजार खेरों के पेड़ों का अवैध रूप से कटान किया गया है। जिससे सरकारी वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर लाखों रुपये की कमाई की जा रही है। छोटूराम ने आरोप लगाते हुये कहा कि कुछ ठेकेदार और वन विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से खैरों का अवैध कटान किया जा रहा है। जिससे वन माफिया खैरों के अवैध कटान से लाखों रुपये की कमाई कर रहा है। लेकिन विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग के उच्च अधिकारियों ने वन माफिया पर कोई कार्यवाही नही की तो इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से की जाएगी।

आपको बता दें कि बंगाणा उपमंडल में पिछले कुछ दिनों में अवैध कटान और अवैध शिकार के कई मामले सामने आए हैं। जिस पर विभाग ने कुछ क्षेत्रों में सख्ती दिखाई । जिससे अवैध कटान किये हुए  खैर के करीब ढाई सौ मोछे बरामद किए हैं। उपमंडल में वन विभाग ने अवैध शिकार का मामला भी पकड़ा । जिसमें एक व्यक्ति पर अवैध शिकार का मामला दर्ज है। छोटूराम ने विभाग से गुहार लगाई है कि मामले की गहनता से छानवीन की जाए और वन माफिया पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

बाइट-- छोटूराम ( शिकायतकर्ता)

वहीं 82 वर्षीय छोटूराम ने वन विभाग को शिकायत की है कि क्षेत्र में वन माफिया सक्रिय है। जो कि सरकारी वन संपदा को काट कर लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अगर समय रहते विभाग ने वन माफिया पर कार्यवाही नही की तो इसकी शिकायत प्रदेश सरकार और वन मंत्री से की जाएगी।

बाइट--- संदीप सेठी ( वन रैंज अधिकारी, रामगढ़)
वहीं रैंज अधिकारी संदीप सेठी ने बताया कि खैरों के अवैध कटान के बारे शिकायत आई है। जिस पर विभाग द्वारा मामले जांच की जायेगी। 

नोट --- सर आप शिकायतकर्ता और रैंज अधिकारी संदीप सेठी का बाइट मोजो से उठा लें।




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.