ऊना: चिंतपूर्णी की पंचायत में उद्यान विभाग की ओर से बागवानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में जीरो बजट खेती के साथ फलदार पौधों की पैदावार बढ़ाने और पौधों को बीमारियों से बचाने के लिए प्राकृतिक तरीके से उपचार करने की विधि बताई गई.
बागवानी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जीरो बजट खेती से सब्जी और बागवानी की फसल का उत्पादन किया जा सकता है. इससे किसानों और बागवानों को अतिरिक्त पैसा खर्च नहीं करना पड़ता.
वहीं, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. रिद्विमा ने बागवानों को जीवामृत, घनजीवामृत, फसल सुरक्षा प्राकृतिक कीटरोधक नीमास्त्र और बीज मृत बनाने की विधियों के बारे में जानकारी दी. रिद्विमा ने बताया कि प्राकृतिक खेती से किसान खुशहाल हो सकते हैं.
ये भी पढे़ं: किन्नौर का पुरबनी झूला में चट्टानें गिरने से NH-5 फिर बंद, यात्री फंसे