ऊना: जिला में कोरोना संक्रमितों की देखभाल व निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हाईटेक तरीका अपनाया है. जिसमें विभाग द्वारा एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है.
इस ग्रुप में कोरोना संक्रमित मरीजों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. इस ग्रुप के माध्यम से करोना संक्रमित मरीज अपनी फीडबैक शेयर करते हैं. इस फीडबैक के आधार पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी आगामी कार्रवाई करते हैं.
घर द्वार तक नहीं जाना पड़ता
बता दें कि इस ग्रुप के बनाने से एक साथ प्रशासन में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमितों को सूचित करने के लिए घर द्वार तक नहीं जाना पड़ता है. इस माध्यम से कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने से भी बचा जा सकता है व उनका इलाज भी पूरी तरह से रखा जा सकता है.
160 से अधिक मरीज इस समय जिला में रह रहे हैं
होम आइसोलेशन में लगभग 160 से अधिक मरीज इस समय जिला में रह रहे हैं. इन्हें उपचार के लिए कुछ दवाइयां व जागरूक करने के लिए बुकलेट आदि प्रदान की गई है. समय-समय पर इनके ऑक्सीजन रेट को चेक करने के लिए भी व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजे जाते हैं. वहीं, सभी मरीज इस पर फीडबैक भी भेजते हैं. जिससे सभी मरीजों की जानकारी एक ही जगह एक साथ स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को मिल जाती है.
सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से सभी कोरोना संक्रमितों के संपर्क में हमेशा चिकित्सक व विभाग रहता है. मरीजों से मिलने वाले सभी फीडबैक पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.