ऊना: देश भर में बीते एक साल से कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में करोड़ों लोग घरों में बैठने को मजबूर हैं. कोरना काल में बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, कई ऐसे भी लोग हैं जो संकट की इस घड़ी लोगों की सेवा में जी जान से जुटे हैं.
बिना छुट्टी लिए एक साल से कर रहे काम
संकट की इस घड़ी में जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य विभाग के चालक धर्मेंद्र कुमार बीते एक साल से बिना किसी छुट्टी के कार्य कर रहे हैं. जिला से टांडा मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेशभर की अन्य लेबोरेटरी में जांच के लिए जाने वाले RTPCR सैंपल्स को धर्मेंद्र ही पहुंचाते आए हैं. रोजाना सुबह 4 बजे गाड़ी में सैंपल लेकर कभी टांडा मेडिकल कॉलेज, कभी आईएचबीटी पालमपुर तो कभी सीएसआईआर कसौली के लिए रवाना होने वाले धर्मेंद्र ने कर्तव्य निष्ठा से एक मिसाल कायम की है.
प्रदेश सरकार और नेता प्रतिपक्ष कर चुके हैं सम्मानित
विभागीय अनुमान के अनुसार धर्मेंद्र अभी तक करीब 95 हजार सैंपल को टेस्टिंग के लिए विभिन्न जांच केंद्रों तक पहुंचा चुके हैं. प्रदेश सरकार और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री धर्मेंद्र को सम्मानित भी कर चुके हैं. धर्मेंद्र का कहना है कि उनके इस कार्य में परिवार का भी पूरा सहयोग मिलता है. शुरूआत में कोविड सैंपल्स ले जाने में डर लगता था.
सीएमओ ऊना ने भी की तारीफ
वहीं, सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने भी धर्मेंद्र के काम के की सराहना की है. सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा धर्मेंद्र को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है वो उसे बखूबी निभाते हैं. ऐसे कर्मचारियों पर उन्हें नाज है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार! एक दिन में 58 लोगों की कोरोना से मौत, 3760 लोग हुए स्वस्थ