हरोली: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल पंजाब सीमा पर स्थित गोंदपुर जयचंद बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया. कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडा ने लाहौल के उदयपुर में मतदान किया. ऊना की सबसे हॉट सीट हरोली पर कड़ा कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. कांग्रेस ने पांचवीं बार मुकेश अग्निहोत्री (Congress candidate Mukesh agnihotri ) पर भरोसा जताया है तो भाजपा ने लगातार तीसरी बार प्रोफेसर रामकुमार (bjp candidate Ram Kumar) को उम्मीदवार बनाया है. जिला के सबसे अहम विधानसभा क्षेत्र हरोली में भाजपा कांग्रेस के बीच सीधी और कांटे की टक्कर होने की संभावना है.
हरोली की जंग होगी दिलचस्प: इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की तरफ से लगातार चार बार के विधायक मुकेश अग्निहोत्री पांचवीं बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी लगातार तीसरी बार प्रोफेसर रामकुमार को अपने प्रत्याशी के तौर पर चुनाव के मैदान में उतार दिया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जो हरोली विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक भी हैं, इस विधानसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनाव के मैदान में उतरे हैं.
मुकेश अग्निहोत्री और रामकुमार के बीच मुकाबला: वहीं भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर रामकुमार पिछला चुनाव हारने के बावजूद विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का मुकाबला कर रहे हैं. इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में मंजूर किए गए बल्क ड्रग पार्क को लेकर भी इस विधानसभा क्षेत्र में सियासत लगातार उफान पर है. करौली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर लगातार हवा हवाई घोषणा करने के आरोप लगाती रही लेकिन हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक 24 घंटे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आकर बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास कर कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया. हालांकि हरोली विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भाजपा पर लगातार माफिया को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 1 Seat 2 Minute: क्या मुकेश अग्निहोत्री के विजयी रथ को रोक पाएंगे राम कुमार?
पिछले 5 चुनाव के समीकरण: पिछले 5 चुनावों की बात करें तो उनमें से एक बार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक स्वर्गीय जय कृष्ण शर्मा यहां से चुनाव जीते थे, जबकि उसके बाद लगातार चार बार कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री ही यहां से विधानसभा में प्रवेश करने में सफल रहे हैं. पिछले चार चुनाव में कांग्रेस का एक ही प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री रहा जबकि भाजपा ने प्रत्याशियों में बदलाव भी किया. मुकेश अग्निहोत्री ने अपने पहले चुनाव में भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अजय कृष्ण शर्मा को मात दी थी जबकि उसके बाद भाजपा ने कांग्रेस से ही बागी हुए स्वर्गीय एडवोकेट जगरूप सिंह को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. मुकेश अग्निहोत्री उनके मुकाबले भी जीतने में सफल रहे. वहीं पर दो बार भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर रामकुमार को भी मुकेश अग्निहोत्री शिकस्त दे चुके हैं जबकि इस बार फिर प्रोफेसर रामकुमार से उनका कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
बीजेपी इन मुद्दों पर है हमलावर: भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर रामकुमार का आरोप है कि कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने औद्योगिक विकास करने की बजाय उद्योगों को उजाड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय यहां से विधायक और प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री रहे मुकेश अग्निहोत्री एक भी औद्योगिक इकाई को स्थापित नहीं करवा सके. उनके उद्योग मंत्री रहते हिमाचल प्रदेश से कई औद्योगिक इकाइयों को पलायन करना पड़ा और इसका खामियाजा युवाओं को अपने रोजगार गंवाकर भुगतना पड़ा है.
ये है मुकेश अग्निहोत्री की रणनीति: कांग्रेस के प्रत्याशी और हरोली विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक रहे मुकेश अग्निहोत्री का आरोप है कि प्रदेश सरकार के 5 साल के कार्यकाल में उनके विधानसभा क्षेत्र में माफिया लगातार दनदनाता रहा है. हालांकि विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विकास कार्यों के दावों को भी लगातार मुकेश अग्निहोत्री खारिज करते हैं. मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय विधानसभा क्षेत्र में जिस तेजी से विकास हुआ था मौजूदा सरकार ने विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह अनदेखा करके सौतेला व्यवहार किया है. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकारों पर लगातार हमलावर हैं. मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि केंद्र और प्रदेश की सरकार है महंगाई और बेरोजगारी पर काबू पाने में पूरी तरह विफल रही है. मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश सरकार पर लगातार और ताबड़तोड़ हमले करते रहे हैं और इतना ही नहीं उनका यह दावा है कि कुछ ही घंटों के बाद हिमाचल प्रदेश से प्रदेश सरकार की विदाई तय है. मुकेश अग्निहोत्री ने ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इसे अपने घोषणापत्र में और पार्टी की 10 गारंटी में भी शामिल किया था.
सीएम कैंडिडेट माने जा रहे अग्निहोत्री!: मुकेश अग्निहोत्री के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खुद यहां पर रैली को संबोधित कर चुकी हैं. वहीं राम कुमार के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर बड़ी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनावी रण में डटे दोनों ही प्रत्याशियों के कई समर्थक अपने-अपने नेता के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से अपना मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित नहीं किया गया है लेकिन मुकेश अग्निहोत्री के समर्थक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताते हैं. मुकेश अग्निहोत्री 2003 में पहली बार संतोखगढ़ से विधायक चुने गए. इसके बाद 2007 में हुए चुनावों में जनता ने फिर से उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा. 2008 में डिलिमिटेशन में संतोखगढ़ हरोली चुनाव क्षेत्र बन गया और मुकेश 2012 में हरोली से चुनाव जीते.
हरोली विधानसभा सीट पर मतदाता: हरोली में कुल मतदाताओं की संख्या 87605 है. इसमें पुरुष मतदाता 44303 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 43302 है. इसके अलावा 1346 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं.
हरोली सीट का गणित: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में हरोली क्षेत्र में 54.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री को 3,99,572 वोट मिले थे. मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी के राम कुमार को 7,377 वोटों से हराया था. वहीं, इससे पहले हिमाचल प्रदेश के हरोली विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री को 72,225 वोट देकर अपना विधायक चुना.